
Daldal Web Series Teaser Out: प्राइम वीडियो अपनी अपकमिंग हिंदी क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ के साथ दर्शकों को एक बार फिर डर और सस्पेंस की गहराइयों में ले जाने के लिए तैयार है। मेकर्स ने सीरीज की वर्ल्डवाइड प्रीमियर डेट 30 जनवरी घोषित कर दी है, साथ ही एक बेहद रोमांचक और रूह कंपा देने वाला टीजर भी रिलीज किया है। यह सीरीज विश्व धामिजा की बेस्टसेलिंग किताब ‘भेन्डी बाजार’ से प्रेरित है और इसे अबंडेंटिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है।
‘दलदल’ को सुरेश त्रिवेणी ने क्रिएट किया है, जबकि इसे विक्रम मल्होत्रा और सुरेश त्रिवेणी ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है। कहानी मुंबई की अंधेरी और बेरहम दुनिया में सेट है, जहां अपराध सिर्फ खबर नहीं बल्कि खौफनाक हकीकत बनकर सामने आता है।
इस सीरीज में भूमि पेडनेकर मुंबई क्राइम ब्रांच की नई नियुक्त DCP रीटा फरेरा की भूमिका में नजर आएंगी। रीटा एक ऐसे सीरियल किलर का पीछा करती है, जो न सिर्फ बेरहमी से हत्याएं करता है बल्कि अपने पीछे ऐसी लाशें छोड़ता है, जिन्हें देखकर रूह कांप जाए। जांच के दौरान रीटा खुद को जिंदगी और मौत के खतरनाक खेल में फंसा पाती है।
टीजर में दिखाई गई दुनिया बेहद डरावनी है। इसमें बेरहमी से मारे गए लोगों के सीन दिखाए गए हैं कटी हुई कलाइयां, मुंह में ठूंसे गए कच्चे मांस के टुकड़े, मोबाइल फोन और दूसरी अजीब चीजें। ये दृश्य न सिर्फ चौंकाते हैं, बल्कि लंबे समय तक दिमाग में छपे रहते हैं। मेकर्स ने हिंसा और मानसिक डर को बिना किसी फिल्टर के दिखाया है, जो कमजोर दिल वालों के लिए बिल्कुल नहीं है।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, रीटा सिर्फ केस की क्रूरता से ही नहीं, बल्कि अपनी निजी उथल-पुथल और सिस्टम के अंदर मौजूद भेदभाव से भी जूझती नजर आती है। यह सीरीज अपराध के साथ-साथ पुलिस सिस्टम के भीतर की सच्चाइयों को भी उजागर करती है।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Japan Release: टोक्यो में अल्लू अर्जुन की गजब की दीवानगी, ‘पुष्पा कुनरिन’ के लिए उमड़े जापानी फैंस
‘दलदल’ में भूमि पेडनेकर के साथ आदित्य रावल, समारा तिजोरी और गीता अग्रवाल अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। सस्पेंस, डर और दमदार परफॉर्मेंस से भरपूर यह सीरीज 30 जनवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी और क्राइम थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक जबरदस्त अनुभव साबित हो सकती है।






