भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के फैंस भी उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में अपने फैंस के लिए मोनालिसा ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किया है। इसमें वह थाईलैंड में वेकेशन मनाते हुए दिखाई दे रही हैं।
मोनालिसा इन फोटोज में ब्लैक कलर का टॉप और स्विमिंग पैंट पहने दिखाई दे रही हैं। एक फोटो में मोनालिसा पूर में डूबीं अपना बैकलेस ब्लाउज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘पैर डुबोना, यादें बनाना। इससे पहले भी मोनालिसा ने अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की थीं। ग्रीन कलर के प्रिंटेड ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग दिख रही थीं। ट्यूब टॉप और स्कर्ट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स और हाथ में ब्रेसलेट पहने मोनालिसा बेहद प्यारी लग रही थीं। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को हाफ क्लच किया हुआ था। वहीं आंखों पर चश्मा लगाए वे खूब जच रही थीं।
मोनालिसा की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने मोनालिसा की फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा कि मदहोशी अपने चरम पर। दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे स्विमसूट बहुत पसंद है। बहुत सुंदर। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा ऐसा फोटो दे कर हमको लुट रहा हो तुम बूंद बूंद माई। एक और यूजर ने लिखा कि जुनून के साथ कुछ करो वरना सब कुछ नहीं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मोनालिसा का जन्म एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था। सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने की लिस्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी शामिल हैं। खास बात यह है कि भोजपुरी सिनेमा और टीवी के अलावा उन्होंने तमिल, तेलगू, मलयालम, उड़िया और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। एक्ट्रेस अपनी मेहनत और टैलेंट के दम इस मुकाम पर पहुंची हैं।