Viscera Report में साफ- जहर से नहीं हुई थी भोजपुरी अभिनेत्री अमृता की मौत, गला घोंटकर हत्या की पुष्टि
Bhojpuri Actress Amrita: भोजपुरी अभिनेत्री अमृता (अन्नपूर्णा) की हत्या की गुत्थी सुलझाने की संभावना अब प्रबल होती जा रही है। अप्रैल में हुई इस वारदात को सात महीने बीत चुके हैं, और अब तक अपराधी का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
हालाँकि, पुलिस अब कई कोणों से मामले की जांच कर रही है, और सबसे बड़ी उम्मीद अमृता के मोबाइल फोन की गहन जांच से है, जिसके डेटा से कई महत्वपूर्ण राज सामने आने की संभावना है।
फॉरेंसिक लैब में जांच के बाद अमृता के विसरा की रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है। इस रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि उसकी मौत जहर का सेवन करने से नहीं हुई। यह रिपोर्ट अमृता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुष्टि करती है, जिसमें गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात कही गई थी। परिवार के लोगों और दोस्तों से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन वे सभी लगातार आत्महत्या की बात कह रहे थे, जो कि पीएम रिपोर्ट के विपरीत है। पुलिस ने हत्या की पुख्ता पुष्टि के लिए शव का दुबारा परीक्षण भी कराया था, जिसमें हत्या किए जाने के तथ्य ही सामने आए थे।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: टोटके के मुताबिक Amaal Malik को विनर बता रहे यूजर्स, 3 विनर्स पर सटीक बैठा है टोटका
पुलिस अधिकारियों ने भागलपुर में जोगसर थाने में अमृता हत्याकांड केस को रिव्यू किया है। अमृता का शव 27 अप्रैल को जोगसर थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट के फ्लैट में कपड़े के फंदे से लटका मिला था। अब पुलिस हत्या के मामले में कई कोणों से जांच में जुटी है।
पुलिस को सबसे अहम सुराग अमृता के मोबाइल फोन से मिलने की उम्मीद है। मोबाइल की जांच पूरी होने के बाद निम्नलिखित महत्वपूर्ण तथ्यों का पता चल पाएगा:
पुलिस अब जल्द से जल्द मोबाइल की जांच पूरी होने का इंतजार कर रही है, ताकि इन अहम सुरागों के आधार पर अपराधी तक पहुँचा जा सके और सात महीने पुरानी इस हत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके।