Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav Takes A Dig At Diljit Dosanjh Fans Call Him Father Of Bhojpuri Industry
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने कसा दिलजीत दोसांझ पर तंज, फैंस बोले ‘बाप ऑफ भोजपुरी इंडस्ट्री’
Khesari Lal Yadav on Diljit Dosanjh: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने पंजाबी गानों के बादशाह दिलजीत पर ऐसा तंज किया है कि फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक ही नहीं पाए।
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने कसा दिलजीत दोसांझ पर तंज (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया’ कॉन्सर्ट को लेकर टिप्पणी की, जिससे वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कई भारतीय शहरों में आयोजित इस टूर में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान दिलजीत की हाई-एनर्जी परफॉरमेंस भी देखने को मिली। हालांकि, खेसारी पंजाबी स्टार के कॉन्सर्ट के नाम पर चुटकी लेने से खुद को नहीं रोक पाए। जानिए पूरा मामला…
खेसारी ने कसा दिलजीत पर तंज
शनिवार को खेसारी ने अपने एक स्टेज शो का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इल्लुमिनाती को पीछे छोड़ते हुए… यहां देखिए…।” वीडियो में उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए उनसे जश्न मनाने के लिए हाथ उठाने और दिवाली के शुभ अवसर पर अपनी जड़ों पर गर्व करने का आग्रह किया। अपने कैप्शन के जरिए खेसारी ने दिलजीत दोसांझ पर तंज करने की कोशिश की। हालांकि आपको बता दें ये पहली बार नहीं था, जब खेसारी ने दिलजीत दोसांझ पर टिप्पणी की हो। इससे पहले भी कई बार खेसारी दिलजीत दोसांझ पर तंज करते नजर आ चुके हैं। इन दोनों के बीच काफी लंब समय से जुबानी जंग जारी है।
खेसारी लाल यादव के फैंस ने उनका समर्थन किया, तो उन्हें दिलजीत दोसांझ के फैंस के रिएक्शन का भी सामना करना पड़ा। एक नेटिजन ने टिप्पणी की, “अरे, खेसारी, आप खुद की तुलना दिलजीत से क्यों कर रहे हैं? वह आपके जैसे किसी को जानता भी नहीं है! उसने पूरी दुनिया में स्टेडियम बेच दिए हैं! आप दिल्ली आते हैं, और पाँच लोग यह भी नहीं जानते कि आप कौन हैं!” एक अन्य ने कहा, “रोफ्ल… ये कौन है बे?”
“दिल-लुमिनाती टूर” की बात करें तो, दिल्ली में दिलजीत के प्रदर्शन ने उनके 10 शहरों के व्यापक दौरे की शुरुआत की। इस दौरे में हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता जैसे कई शहरों में रुकना शामिल है। गायक ने 26 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में अपने दिल-लुमिनाती दौरे के इंडियन सेगमेंट की शुरुआत की। दिल-लुमिनाती टूर का समापन 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा।
Bhojpuri actor khesari lal yadav takes a dig at diljit dosanjh fans call him father of bhojpuri industry