
Salman Khan Atal Bihari Vajpayee (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Battle of Galwan Song: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान‘ (Battle of Galwan) इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज हो चुका है, जो न केवल मधुर है बल्कि भावनाओं से भी सराबोर है। इस गीत की सबसे बड़ी खासियत इसके बोल हैं, जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और महान कवि अटल बिहारी वाजपेयी के ऐतिहासिक भाषणों और उनकी अमर कविताओं से प्रेरित हैं।
वाजपेयी जी के शब्द हमेशा से देशभक्ति, सादगी और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक रहे हैं। ‘मातृभूमि’ गीत में उन्हीं के शब्दों की काव्यात्मक शक्ति और आत्मीयता को पिरोया गया है, जो सीधे दर्शकों के दिल पर दस्तक देता है।
फिल्म के मेकर्स ने खुलासा किया है कि ‘मातृभूमि’ का सार अटल बिहारी वाजपेयी के उन विचारों से लिया गया है जो राष्ट्र के प्रति पूर्ण समर्पण की बात करते हैं। प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान ने इन प्रेरणाओं को गीतों के रूप में बेहद खूबसूरती से ढाला है। यह गाना केवल एक संगीत नहीं, बल्कि देश के प्रति प्रेम और गौरव की एक गहरी भावना है। गीत के बोल उन सैनिकों की जांबाजी को सलाम करते हैं जिन्होंने गलवान घाटी में देश की मिट्टी की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
ये भी पढ़ें- Akshara Singh: ‘तू करे तो सब अच्छा मैं करूं तो गंदी हूं’, अक्षरा सिंह ने दिखाई एब्स, लट्टू हुए फैंस
इस पावरफुल गीत को संगीत की दुनिया के दो दिग्गजों, अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। उनकी जुगलबंदी ने गाने की भावनात्मक गहराई को कई गुना बढ़ा दिया है। संगीत निर्देशक हिमेश रेशमिया ने धुन को इस तरह तैयार किया है कि यह देशभक्ति के जोश के साथ-साथ एक सुकून का अनुभव भी कराती है। फिल्म की आत्मा माने जा रहे इस गीत को ‘सलमान खान फिल्म्स’ के म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज किया गया है।
‘बैटल ऑफ गलवान’ का निर्माण सलमान खान ने अपने बैनर सलमान खान फिल्म्स के तहत किया है, जबकि इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है। फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म भारतीय सैनिकों की बहादुरी, अदम्य साहस और गलवान घाटी के ऐतिहासिक संघर्ष की कहानी को पर्दे पर लाएगी। ‘मातृभूमि’ गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसने फिल्म के प्रति फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।






