पाकिस्तानी एक्ट्रेस को भारतीय फैंस ने तोहफे में भेजा पानी
Indian Fans Gift To Hania Aamir: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को लेकर अपना रुख सख्त कर लिया है। भारत ने सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी है। जिसकी वजह से पाकिस्तान में जल संकट की स्थिति पैदा हो गई है। पाकिस्तान ने इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय और विश्व बैंक के सामने जाने की तैयारी कर ली है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर जो भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं उन्हें भारतीय प्रशंसक तोहफे में पानी की बोतल भेज रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट किया है, सोशल मीडिया पर यूजर्स गंभीर विषय पर हो रहे इस मजाक को लेकर गुस्से में भी नजर आए हैं।
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम इलाके में करीब पांच आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। आतंकवादी घटना में 27 पर्यटकों की मौत हो गई, जिस वजह से भारत के लोगों में पाकिस्तान के प्रति जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। भारत सरकार ने भी पाकिस्तान को लेकर अपना रुख सख्त किया और सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी, जिसके बाद पाकिस्तान में जल संकट जैसी स्थिति पैदा हो गई है, इसी को लेकर हानिया आमिर के भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें पानी की बोतल तोहफे में भेजी है। सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Tharak kam nahi honi chahiye 😂 pic.twitter.com/VW3L5pFuBS — Ashish (@error040290) April 29, 2025
ये भी पढ़ें- धनश्री वर्मा के कहने पर नहीं तो अब क्यों? युजवेंद्र चहल के मुंबई में घर पर यूजर्स ने पूछा सवाल
सोशल मीडिया एक्स पर आशीष नाम के (ट्विटर हैंडल से) यूजर ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के नाम का एक पार्सल है जिसे भारतीय प्रशंसक भारत से भेज रहे हैं। पार्सल में पानी की बोतल भरी हुई है। हालांकि यह वीडियो कॉमेडी के लिए बनाया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इस तरह के भद्दे मजाक से नाराज नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर आए कमेंट में लोगों ने इस तरह के मजाक की आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा है पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में 27 लोगों ने जान गंवाई, कोई हिंदू मुस्लिम कर रहा है, कोई सिंधु का पानी रोकने पर मजाक कर रहा है और हम इन्हें देशभक्त कहते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, पानी के साथ थोड़ा राशन भी भेज देते भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा गंभीर विषय पर इस तरह का मजाक नहीं किया जाना चाहिए।