बालिका वधू की आनंदी ने रचाई सगाई, इंगेजमेंट तस्वीर देख लोग दे रहे बधाई
बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में शोहरत पाने वाली अविका गौर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से इंगेजमेंट कर ली है। सगाई की तस्वीर देखकर लोग उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। अविका ने मिलिंद के साथ अपनी सगाई की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। दो तस्वीरों वाली इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया है।
टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने खुद अपने सगाई की फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं मुस्कुराई, मैं रोई और अपनी जिंदगी की सबसे आसान हां के लिए चिल्लाई। मैं पूरी तरह से फिल्मी हूं, बैकग्राउंड स्कोर, स्लो मोशन, सपना, काजल लगाना और सब कुछ। वह तर्कशील, शांत और चलो किसी भी हाल में फर्स्ट एड किट साथ लेकर चलते हैं। आगे अविका गौर ने लिखा कि मैं नाटक करती हूं, वह इसे मैनेज करता है और किसी तरह से हम बस फिट हो गए। इसलिए जब उसने मुझसे पूछा, तो मैं उन्हें मना नहीं कर पाई। यह एहसास बिल्कुल जादू से भरा हुआ था।
ये भी पढ़ें- उस्ताद भगत सिंह के सेट से मेकर्स ने जारी किया पवन कल्याण का वीडियो
अविका गौर की अगर बात करें तो उन्होंने बालिका वधू नाम के टीवी सीरियल से जबरदस्त पहचान बनाई थी। वह आनंदी के किरदार में नजर आई थी। आनंदी के किरदार में उन्हें देशभर में काफी प्यार मिला। अविका गौर काफी समय से मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही थी और अब दोनों सगाई कर चुके हैं। अविका गौर की तरफ से शादी के बारे में कोई औपचारिक ऐलान अब तक नहीं किया गया है, लेकिन खबर यह है कि दोनों जल्दी शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
तस्वीर में आप देख सकते हैं दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं, अविका गौर ने सगाई के मौके पर साड़ी पहन रखी है। वह लाइट कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, तो वही मिलिंद चंदवानी भी लाइट कलर के शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं। मिलिंद ने हल्की दाढ़ी वाला लुक अपनाया है। तस्वीर में दोनों एक दूसरे को निहारते और खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दिए हैं।