Photo - Social Media
मुंबई : तमिल और तेलुगु फिल्मों के एक्टर सत्यराज (Sathyaraj) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फिल्म ‘बाहुबली’ (Baahubali: The Beginning) में कटप्पा (Kattappa) का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज की मां नाथम्बल कलिंगरयार (Natambal Kalingarayar) का निधन हो गया। 94 साल की उम्र में 11 अगस्त को नाथम्बल इस दुनिया को अलविदा कह गईं। सत्यराज की मां ने कोयंबटूर स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली।
खबरों की माने तो सत्यराज हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दुखद खबर को सुनते ही वो तुरंत शूटिंग रोक हैदराबाद से कोयंबटूर के लिए रवाना हो गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार नाथम्बल का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर कोयंबटूर में होगा। सत्यराज की मां के निधन की खबर पर फैंस से लेकर सेलेब्स सभी अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और नाथम्बल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
सत्यराज की मां के निधन की खबर पर एक्टर कमल हासन ने भी शोक जाहिर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “मित्र सत्यराज की मां और सिबी सत्यराज की दादी नाथम्बल के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”
वहीं तमिलनाडू के नेता उदय स्टालिन ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “एक्टर भाई श्री सत्यराज की मां नाथम्बल के निधन की खबर सुनकर मुझे दुख हुआ है। शोक संतप्त भाई सत्यराज और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
बता दें कि सत्यराज ने विलेन के रोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो अब तक करीब 240 फिल्मों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘विल्लधि विलेन’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था।