‘बाहुबली: द एपिक’ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Baahubali The Epic Box Office Collection Day 5: एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर गाथा को नए अंदाज में पेश करने वाली फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया स्टारर इस रीमास्टर्ड एडिट वर्जन ने रिलीज के शुरुआती दिनों में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है।
दरअसल, फिल्म ने गुरुवार के प्रीमियर शो से 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि शुक्रवार को इसने 9.65 करोड़ रुपये का मजबूत ओपनिंग कलेक्शन दर्ज किया। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ और रविवार को 6.3 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। यानी वीकेंड पर ‘बाहुबली: द एपिक’ का कुल कलेक्शन 24 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया था।
चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और इसने केवल 1.65 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार (5वें दिन) फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही ‘बाहुबली: द एपिक’ का कुल भारत नेट कलेक्शन अब 27.60 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन अब तक 41.85 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि ग्रोथ अब धीमी पड़ गई है, लेकिन क्रिटिक्स मानते हैं कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर दोबारा रफ्तार पकड़ सकती है, खासकर साउथ बेल्ट में जहां प्रभास की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।
दिलचस्प बात यह है कि ‘बाहुबली: द एपिक’ अब भारत की तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज़ फिल्म बन गई है। इसने थलपति विजय और त्रिशा स्टारर ‘घिल्ली’ के 26.5 करोड़ रुपये के री-रिलीज़ कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, इसने सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ (24.24 करोड़) और राजकुमार राव की ‘मालिक’ (26.36 करोड़) को भी पछाड़ दिया है।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड मूवीज में दिखा वुमेन क्रिकेट का असली दम, सपनों के लिए तोड़ी हर दीवार, देखें कौन सी है बेस्ट
‘बाहुबली: द एपिक’ दरअसल ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) का संयुक्त एडिट वर्जन है। 5 घंटे से ज़्यादा की दोनों फिल्मों को मिलाकर इसकी अवधि 3 घंटे 44 मिनट कर दी गई है। रीमास्टरिंग के दौरान विजुअल्स और साउंड को बेहतर बनाया गया है, जिससे दर्शकों को नया सिनेमैटिक अनुभव मिले। हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई थम सी गई है, लेकिन इसके नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है, री-रिलीज के दौर में भी ‘बाहुबली’ का जादू कायम है।