
वुमेन क्रिकेट पर बनीं फिल्में (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bollywood Films On Women Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने अपना पहला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतकर देश का नाम रोशन किया। यह जीत न केवल खेल के मैदान में बल्कि हर उस महिला के लिए प्रेरणा है, जिसने अपने सपनों के लिए समाज की सीमाओं को तोड़ा है। इसी भावना को फिल्मों में भी खूबसूरती से दिखाया गया है। आइए जानते हैं उन प्रेरणादायक फिल्मों के बारे में जो महिला क्रिकेट की जर्नी को दर्शाती हैं।
तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘शाबाश मिठू’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की जिंदगी पर आधारित है। मिताली ने भारतीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए और महिला क्रिकेट को नई पहचान दिलाई। तापसी ने उनके किरदार को पूरी ईमानदारी और गहराई से निभाया। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली, लेकिन इसने कई युवा लड़कियों को अपने सपनों के लिए लड़ने की प्रेरणा दी।

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ महिला क्रिकेट पर बनी गिनी-चुनी सफल फिल्मों में से एक है। कहानी एक ऐसे पति की है जो खुद असफल क्रिकेटर रहता है, मगर अपनी पत्नी के क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए उसका कोच बन जाता है। यह फिल्म रिश्तों में सपनों को साझा करने और महिला सशक्तिकरण का सुंदर संदेश देती है।
तमिल फिल्म ‘कना’ महिला क्रिकेट पर आधारित सबसे दमदार कहानियों में से एक है। अरुणराजा कामराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म को शिवा कार्तिकेयन ने प्रोड्यूस किया था। कहानी एक गांव की लड़की की है जो सामाजिक रुकावटों के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाती है। फिल्म ने महिला क्रिकेट के प्रति दर्शकों की सोच बदलने में अहम भूमिका निभाई।

रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर स्टारर ‘दिल बोले हडिप्पा’ ने मनोरंजन के साथ एक गंभीर संदेश दिया महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं। फिल्म में रानी एक पुरुष का भेष बदलकर क्रिकेट टीम में जगह बनाती हैं, जिससे महिला खिलाड़ियों के संघर्ष को उजागर किया गया।
ये भी पढ़ें- 20 साल बाद टूटा पत्नी का सब्र! बॉलीवुड कपल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का चौंकाने वाला खुलासा
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की ‘घूमर’ एक ऐसी क्रिकेटर की कहानी है जो हादसे में एक हाथ खो देने के बाद भी हार नहीं मानती। फिल्म दिखाती है कि जुनून और हिम्मत से कोई भी बाधा पार की जा सकती है।






