फिल्म रिव्यू: एक्शन सीन को लेकर आपके भ्रम को तोड़ती है टाइगर श्रॉफ की बागी 4
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म को लेकर यह आरोप लगाया गया कि इस फिल्म में जबरदस्ती एक्शन सीन भरे गए हैं। एक्शन सीन को फिल्म एनिमल से कॉपी किया गया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, फिल्म देखने से पहले इसे जज करना गलत साबित होगा।
फिल्म देखने के बाद आपको एहसास होगा कि यह फिल्म ‘बागी’, ‘बागी 2’, ‘बागी 3’, तीनों ही फिल्मों से बेहतर है। फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है। यह हिंसा के लिए दिया गया है। फिल्म में दिखाई गई हिंसा सामान्य नहीं है, लेकिन वह जबरदस्ती की रखी गई हिंसा नहीं है। कहानी के हिसाब से उस वायलेंस को सीन की डिमांड कहा जा सकता है। टाइगर श्रॉफ ने अपने एक्टिंग के रेंज को बढ़ाया है, यह बागी 4 में साफ नजर आ रहा है। अगर कोई फिल्म अच्छी है तो उसे अच्छा कहा जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- The Bengal Files Review: झकझोरने वाली है ‘द बंगाल फाइल्स फिल्म की कहानी
कहानी: बागी फ्रेंचाइजी की पिछली बाकी फिल्मों की तरह बागी 4 में भी टाइगर श्रॉफ रौनी के किरदार में नजर आते हैं। इस फिल्म में उन्हें एक लड़की दिखाई देती है, जिसका नाम अलीशा (हरनाज संधू) है। लेकिन वह लड़की और किसी को नहीं दिखती। वह लड़की हकीकत है या हेलुसीनेशन यह जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा। उस लड़की से जुड़ा राज क्या है और उसका रौनी से रिश्ता क्या है? यह बेहद दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन है, जो कहानी को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होता है अगर वह एक्शन सीन नहीं होते तो कहानी आगे नहीं बढ़ पाती। ऐसे में यह कहना गलत होगा कि एक्शन सीन जबरदस्ती डाले गए हैं। एक एक्शन फिल्म में कहानी कई बार कमजोर होती है, लेकिन इस फिल्म में कहानी भी जबरदस्त है और यही इस फिल्म का प्लस पॉइंट है।
डायरेक्शन: फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर ए हर्षा ने किया है और यह बात एक बार फिर साबित हो जाती है कि साउथ के डायरेक्टर जब बॉलीवुड के एक्टर से काम लेते हैं तो वह काम निखर कर सामने आता है। डायरेक्शन जबरदस्त है।
एक्टिंग: फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने जबरदस्त एक्टिंग की है। एक्शन तो उनका जबर्दस्त होता ही है, लेकिन यहां एक्टिंग में भी उनका रेंज बढ़ता हुआ नजर आया है, इसे टाइगर श्रॉफ की अब तक की बेहतरीन एक्टिंग कहा जा सकता है। सोनम बाजवा के काम की अगर बात करें तो उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग की है यह कहा जा सकता है कि वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बाद अब बॉलीवुड में भी झंडा गढ़ रही हैं। संजय दत्त की एक्टिंग दिल जीतने वाली है। वही हरनाथ संधू के लिए यह कहा जा सकता है कि अभी उन्हें एक्टिंग में काफी कुछ सीखना है लेकिन उनका ग्लैमरस अंदाज आपको पसंद आ सकता है। सौरभ सचदेवा कम समय स्क्रीन पर नजर आए लेकिन उन्होंने जबरदस्त एक्टिंग का परिचय दिया है।
संगीत: फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है। एक्शन सीन के समय बैकग्राउंड म्यूजिक उसके रोमांच को और बढ़ा देता है। गीत संगीत भी ठीक-ठाक है, जिसे और बेहतर किया जा सकता था लेकिन एक्शन फिल्म के मुकाबले अगर देखा जाए तो यह आपको पसंद आएगा।
क्यों देख फिल्म: अगर आप टाइगर श्रॉफ की फैन है तो यह फिल्म बिल्कुल आपके लिए है। अगर आप टाइगर श्रॉफ के फैन नहीं है तो भी आप यह फिल्म देख सकते हैं क्योंकि यहां उन्होंने एक्शन के साथ-साथ एक्टिंग पर भी काफी काम किया है।