बागी 4 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Baaghi 4 OTT Release Date: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ आखिरकार आज यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है। टाइगर के साथ इसमें संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी, अब थिएटर में फिल्म देखने के बाद लोग इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म कब और कहां रिलीज हो सकती है…
दरअसल, फिल्म के पोस्टर पर साफ दिखाया गया है कि ‘बागी 4’ का डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर अमेजन प्राइम वीडियो है। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज के लगभग 45 से 60 दिनों बाद प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हो सकती है। यानी दर्शकों को ओटीटी पर इसके लिए कुछ हफ्ते इंतजार करना होगा।
इस फिल्म में संजय दत्त एक खतरनाक और गंभीर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने खास तैयारी की है। वजन बढ़ाने से लेकर ट्रेनिंग तक, उन्होंने खुद को पूरी तरह किरदार के हिसाब से ढाला। संजय ने कहा, “जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे वही एहसास हुआ जो ‘वास्तव’ के समय हुआ था। इतने सालों बाद किसी रोल ने मुझे फिर से एक नए कलाकार जैसा महसूस कराया।”
ध्यान देने वाली बात यह है कि ‘बागी’ फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सफलतम एक्शन सीरीज में से एक है। अब तक इसके तीन पार्ट्स आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ‘बागी 4’ के जरिए मेकर्स ने एक बार फिर दर्शकों को हाई-ऑक्टेन एक्शन और इमोशंस का डोज देने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें- रीम शेख का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस बोले- अदाओं की रानी
फिल्म में टाइगर श्रॉफ के दमदार स्टंट्स और संजय दत्त के निगेटिव रोल को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी। अब रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर दर्शक इसे लेकर रिव्यू दे रहे हैं। ओटीटी पर आने के बाद यह फिल्म और बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचेगी।