दिलजीत दोसांझ पर भड़के बी प्राक
सरदार जी 3 फिल्म को लेकर दिलजीत दोसांझ इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ को देशद्रोही तक बता दिया गया। यूजर्स ने उन्हें सरदार जी 3 फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद जमकर खरी-खोटी सुनाई और बताया कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस के लिए वह अपने देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। इस कड़ी में बी प्राक का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने दिलजीत दोसांज का नाम तो नहीं लिया लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर तंज कसा है।
बी प्राक ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, कई आर्टिस्ट अपना जमीन ही बेच चुके ने, फिटे मुंह तुहाडे, जिसका हिंदी में अर्थ होता है कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं, तुम्हें शर्म आनी चाहिए। बी प्राक ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि उन्होंने दिलजीत दोसांझ के लिए यह तंज लिखा है, हालांकि फिल्म मेकर्स की तरफ से यह साफ किया गया कि फिल्म की शूटिंग भारत-पाकिस्तान तनाव के पहले ही पूरी हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- खिंची हुई कहानी, कॉमेडी का डोज कम फिर भी पंचायत 4 को जबरदस्त बता रहे हैं दर्शक
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को भारत में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया गया है। इसका ट्रेलर भी भारतीय यूट्यूब चैनल पर लॉन्च नहीं किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद दिलजीत दोसांझ को लेकर लोगों के बीच गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तब बढ़ गया था जब पाकिस्तान की तरफ से आए आतंकवादियों के हमले में पहलगाम में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई थी। उसके बाद भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था और तब यह फैसला लिया गया था कि कोई भी पाकिस्तानी कलाकार भारत की फिल्मों में काम नहीं करेगा।