मुंबई: भारतीय फिल्म उद्योग में अनछुए विषयों को सुर्खियों में लाकर आयुष्मान खुराना ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराई है और लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के द कपिल शर्मा शो में ये अभिनेता अपनी को-एक्टर एंड्रिया केविचुसा और निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ अपनी नई फिल्म ‘अनेक’ को प्रमोट करने पहुंचे। इस दौरान इन तीनों ने इस फिल्म और इसके पीछे के संदेश के बारे में चर्चा की। होस्ट कपिल शर्मा के इस फिल्म से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए आयुष्मान ने इस चर्चा की शुरुआत की।
इस एक्टर के अनुसार, “फिल्म ‘अनेक’ का संदेश ये है कि हमारे देश में, लोग अलग-अलग धर्मों का पालन करते हैं, अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं और अलग-अलग कपड़े पहनते हैं, फिर भी सबमें एक जैसा उत्साह है। हमारी फिल्म “अनेकता में एकता” का संदेश देती है।”
उन्होंने पूर्वोत्तर में शूटिंग के बारे में भी बात की। आयुष्मान बताते हैं, “हमें इस क्षेत्र में शूटिंग करने में बहुत मज़ा आया। यह बहुत खूबसूरत जगह है। हमारा पूर्वोत्तर काफी अनछुआ क्षेत्र है। हमने असम, मेघालय और शिलॉन्ग में शूटिंग की, जिसे ‘स्कॉटलैंड ऑफ द ईस्ट’ के नाम से जाना जाता है। यहां तक कि अगर आप एक पर्यटक के रूप में वहां जाते हैं, तो यह आपके लिए एक सुखद अनुभव होगा। यह भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक अनछुआ क्षेत्र है और हमें वहां बहुत मजा आया!”