मुंबई: टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत कौर ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख लिया। अवनीत फिल्में और वेब सीरीज में भी नजर आ रही हैं। अपनी खूबसूरती के लिए सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियां बटोरने वाली अवनीत कौर ने टॉम क्रूज से मुलाकात की तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। वह यह खुशी इंस्टाग्राम पर भी जाहिर करते हुए नजर आई हैं। अवनीत ने टॉम क्रूज के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, तो उनके फैंस अंदाजा लगाने लगे कि टीवी और बॉलीवुड के बाद अब अवनीत कौर हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं।
टॉम क्रूज से मिलने के बाद अवनीत कौर की खुशी का ठिकाना नहीं है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अवनीत कौर बेहद खुश नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है कि वह अपने आप को अभी भी चुटकी काट रही हैं, उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि मिशन इंपॉसिबल के सेट पर उनकी मुलाकात टॉम क्रूज से हुई है। कैप्शन में अवनीत कौर टॉम क्रूज की तारीफ करते हुए नजर आई हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एक्टिंग करते देखना किसी करिश्मा से कम नहीं है। वह स्टंट में पूरी जान लगा देते हैं। 23 मई 2025 को मिशन इंपॉसिबल का अपकमिंग पार्ट सामने आने वाला है। टॉम क्रूज के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘विजय 69’ बने अनुपम खेर के भीतर है आईफोन 69 का सिस्टम, हमेशा होता है अपडेट
सोशल मीडिया पर अवनीत कौर के चाहने वालों की कमी नहीं है। अवनीत कौर के इंस्टाग्राम पर करीब 32 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह जब भी कोई तस्वीर या वीडियो पोस्ट करती हैं तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है। टॉम क्रूज़ के साथ उनकी यह तस्वीर भी वायरल हो रही है और उनके फैंस इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। फैंस का यह मानना है कि टीवी और बॉलीवुड के बाद अब अवनीत का सफर हॉलीवुड में भी शुरू होने वाला है। हालांकि फैंस की यह इच्छा पूरी होती है या नहीं यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। लेकिन टॉम क्रूज से मुलाकात करने के बाद अवनीत की खुशी का ठिकाना नहीं है यह कहा जा सकता है।