अवनीत कौर फरीदा जलाल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Avneet Kaur And Farida Jalal Photos: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अवनीत कौर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में अवनीत ने इस फिल्म में फरीदा जलाल के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है और सोशल मीडिया पर फरीदा के साथ कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें पोस्ट कीं।
दरअसल, अवनीत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा कि “यह सबसे दिलकश लम्हा था कि मुझे फरीदा मैम के साथ स्क्रीन शेयर करने का सौभाग्य मिला। धन्यवाद मैम, आपकी प्यारी बातों और हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए आपको ढेर सारा प्यार!”
तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत लग रही है और अवनीत फरीदा को गले लगाते हुए मुस्कुरा रही हैं। हालांकि, अवनीत कौरा का इंडो-वेस्टर्न लुक और स्टाइलिश शॉल उन्हें बेहद आकर्षक बना रहा है, जबकि फरीदा जलाल का लाइम ग्रीन सूट उनकी क्लासिक खूबसूरती को और निखार रहा है। तस्वीरों में दोनों के हाथों में लगी चमकदार मेहंदी भी नजर आई, जो लुक में चार चांद लगा रही है।
वहीं इस फिल्म की बात करें, तो ‘लव इन वियतनाम’ एक म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा है। इसे राहत काजमी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का निर्माण ब्लू लोटस प्रोडक्शंस, इनोवेशन्स इंडिया, राहत काजमी फिल्म स्टूडियोज एंड प्रोडक्शंस, जेबैश एंटरटेनमेंट, तारिक खान प्रोडक्शंस और मैंगो ट्री एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है।
फिल्म की कहानी तुर्की के बेस्टसेलर उपन्यास ‘मैडोना इन ए फर कोट’ पर आधारित है। फिल्म में अवनीत कौर के अलावा शांतनु माहेश्वरी और वियतनामी अभिनेत्री खा न्गान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
ये भी पढ़ें- ‘साइकिल वाली दीदी’ के बाद आम्रपाली की नई फिल्म ‘टीवी वाली बीवी’ का पोस्टर आउट, फैंस हुए उत्साहित
अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में डांस शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ से की थी। अभिनय की दुनिया में उन्होंने 2012 में टीवी शो ‘मेरी मां’ से कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया। फिल्मी करियर की शुरुआत 2014 में प्रदीप सरकार की ‘मर्दानी’ से हुई और इसके बाद कंगना रनौत की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आईं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)