अविका गौर, मिलिंद चंदवानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Avika Gor Milind Chandwani Video: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया है। दोनों ने यह शादी नेशनल टीवी पर टेलिकास्ट होने वाले शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में रचाई। इस कपल की शादी 30 सितंबर को हुई और फैंस को सिर्फ चार दिन बाद ही खुशखबरी मिल गई।
दरअसल, अविका और मिलिंद ने अपने शादी के ऐलान के साथ ही फैंस को एक सरप्राइज भी दिया। वीडियो में दोनों ने अपनी खुशी और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलासा किया। अविका ने कहा, “आज हमारी लाइफ का बहुत बड़ा दिन है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सब शादी से पहले होगा और हमें आपको बताना पड़ेगा।”
मिलिंद ने वीडियो में थोड़ी हिचक जताते हुए कहा, “अविका, एक बार फिर सोच ले। मुझे फैमिली को बताने में डर लग रहा है। लोग क्या कहेंगे कि इतनी कम उम्र में ये सब कर लिया।” इस पर अविका ने मुस्कुराते हुए कहा, “चार लोग बातें बनाएंगे। दुनियावालों के सामने लाने से पहले उनके ताने सुनने पड़ेंगे।”
वीडियो में दोनों ने पूरे सस्पेंस को बनाए रखा और फैंस के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी। मिलिंद ने मजाकिया अंदाज में कहा, “शादी के बाद ही इसे बताएं तो?” लेकिन अविका ने कहा कि तब तक बहुत देर हो जाएगी, और लोगों को पहले ही सब कुछ पता चल जाएगा।
इसके साथ ही अविका गौर ने एक और खुशखबरी दी। उन्होंने बताया कि उनका छोटा, नन्हा और प्यारा यूट्यूब चैनल जल्द ही लॉन्च होने वाला है। यह चैनल उनके फैंस को और करीब लाने और उनकी लाइफ के नए पहलुओं को दिखाने का माध्यम होगा।
ये भी पढ़ें- मैं आलिया की ननद…Rishi Kapoor की नाजायज बेटी पर Twinkle Khanna ने तोड़ी चुप्पी
इस शादी और खुशखबरी के वीडियो को अविका और मिलिंद ने अपने नए यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के लिए साझा किया था। वीडियो में दोनों ने अपने अंदाज, सस्पेंस और मजाकिया बातचीत के जरिए फैंस का दिल जीत लिया। ऐसे में फैंस अब बेसब्री से इस टीवी कपल की शादी और आने वाले यूट्यूब चैनल के कंटेंट का इंतजार कर रहे हैं।