अवतार: फायर एंड ऐश (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Avatar Fire And Ash Box Office Collection Day 3: जेम्स कैमरून की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने रिलीज होते ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ओपनिंग वीकेंड के दूसरे ही दिन फिल्म ने इंडिया में रिलीज हुई मार्वल की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अब तीसरे दिन इसकी रफ्तार और भी तेज हो गई है। शुरुआती घंटों में ही फिल्म ने डीसी की ‘सुपरमैन 3डी’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए अब 2025 की टॉप 10 हॉलीवुड फिल्मों के इंडियन बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी खतरे में नजर आ रहे हैं। पंडोरा की इस नई कहानी को भारतीय दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 19 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इस साल इंडिया में रिलीज हुई सभी हॉलीवुड फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई। दूसरे दिन कलेक्शन में शानदार उछाल देखने को मिला और आंकड़ा बढ़कर 22.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
तीसरे दिन यानी आज, शुरुआती घंटों में ही फिल्म ने 5:45 बजे तक 15.65 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही इंडिया में फिल्म का कुल कलेक्शन 56.9 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि, यह आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है और दिन के अंत तक इसमें बदलाव संभव है।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में ही 1250 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई कर ली है। यह आंकड़ा रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ की अब तक की लगभग 790 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई से कहीं ज्यादा है।
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने दूसरे दिन ही मार्वल की ‘थंडरबोल्ट्स’ और ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया। तीसरे दिन फिल्म ने ‘सुपरमैन 3डी’ (49.53 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया। इसके बाद हॉरर फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ (63.02 करोड़) का रिकॉर्ड भी खतरे में आ गया है।
ये भी पढ़ें- फैन क्रेज बना खतरा? हैदराबाद में भीड़ में फंसीं सामंथा रुथ प्रभु, वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल
इंडिया में 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड हॉलीवुड फिल्म बनने का रिकॉर्ड भी अब ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के नाम हो चुका है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ‘द कन्ज्युरिंग: लास्ट राइट्स’ के पास था, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 50.5 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में अब ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, बल्कि यह साफ संकेत दे रही है कि आने वाले दिनों में कई और बड़े रिकॉर्ड टूट सकते हैं।






