'अटैक' फिल्म पोस्टर (Photo Credits: Instagram)
फिल्म: अटैक
निर्देशक: लक्ष्य राज आनंद
निर्माता: जयंतीलाल गडा, जॉन अब्राह, अजय कपूर, भौमिक गोंडालिया
कलाकार: जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह
रेटिंग्स: 3.5 स्टार्स
कहानी: एक था टाइगर और बैंग बैंग जैसी हिट एक्शन फिल्मों में बतौर सेकंड यूनिट डायरेक्टर काम कर चुके लक्ष्य राज आनंद ने जॉन अब्राहम के साथ इस एक्शन साइंस फिक्शन फिल्म को डायरेक्ट किया है. बतौर निर्देशन ये उनकी बड़ी शुरुआत है और ऐसे में इस फिल्म में एक्शन और थ्रिल का भी भरपूर डोज देखने को मिला. ये कहानी है अर्जुन शेरगिल नाम के भारतीय सेना के एक ऐसे जवान की जो जिंदगी अपनी शर्तों पर जीता है और देश के लिए मर मिटने को तैयार है. अपनी पिछली फिल्मों की तरह ही जॉन यहां भी एक योद्धा के रूप में देश के दुश्मनों से अपने एक्शनभरे अंदाज में निपटते हुए नजर आए. अर्जुन की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आता है जहां वो मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर पड़ जाता है लेकिन विज्ञान की मदद से वो उठ खड़ा होता है और देश का पहला सुपर सोल्जर बनता है. एक बार फिर जॉन यहां देश को आतंकियों से बचाते हैं और अंत में सभी के मन में देशभक्ति की ज्योत जलाने में सफल होते हैं.
अभिनय: जॉन को अपनी फिट पर्सनालिटी का इस्तेमाल करना बखूभी आता है और यही वजह है कि वो ऐसे किरदार चुनते हैं जहां उन्हें अपना बहुबल दिखाने का अवसर प्राप्त हो. फिल्म में वें अपने दमदार और बेहद जांबाज अंदाज में दिखाई दिए. एक्सप्रेशन्स से लेकर एक्शन तक, उन्होंने दर्शकों को खूब रोमांचित किया. फिल्म में जॉन की प्रेमिका के रोल में जैकलीन के चुनिंदा सीन्स हैं लेकिन यहां वो अपने खूबसूरत अंदाज में दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर लेती हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह अहम रोल में नजर आई. डॉ. सबा कुरैशी के रोल में वो पूरी तरह से ढली हुई नजर आई. फिल्म में प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह ने भी उम्दा परफॉर्मेंस दिया है.
म्यूजिक: फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर लाजवाब अहि. एक्शन सीन्स में गोलियों के चलने की आवाज से लेकर मारधाड़ और बम बम ब्लास्ट, जिस तरह से इसके साउंड की सेटिंग की गई है, इसके चलते इस फिल्म को देखने का मजा दोगुना हो जाता है. फिल्म में कुछ रोमांटिक गाने भी हैं लेकिन उनमें वो बात नहीं जो देर तक दर्शकों के जहन में बसे रहें.
[blurb content=””]फाइनल टेक: फिल्म के एक्शन सीन्स, जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और प्रकाश राज का इंटेंस अंदाज दर्शकों को स्क्रीन से जकड़े रखेगा. लक्ष्य राज आनंद ने एक टिपिकल मसाला फिल्म बनाने का प्रयास किया है जिसकी कहानी तेजी से आगे बढ़ती है. एक दमदार एक्शन फिल्म होने के चलते इसकी स्क्रिप्ट और डायलॉग्स में काफी सुधार किया जा सकता था. फिल्म के कुछ सीन्स ऐसे भी हैं जहां आप लॉजिक का इस्तेमाल नहीं कर सकते. जॉन अब्राहम का एक सामान्य इंसान से सुपर सोल्जर बनना और उनका कुछ हैरतंगेज करतब करना, आपको भी सोचने पर मजबूर कर सकता है. मनोरंजन के दृष्टिकोण से ये फिल्म सिनेमाघर में देखने लायक है.