असरानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Asrani Net Worth: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता असरानी अब हमारे बीच नहीं हैं। लंबी बीमारी के बाद, 20 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे उन्होंने मुंबई के आरोग्य निधि अस्पताल में अंतिम सांस ली। 84 वर्ष की उम्र में निधन होने के कुछ ही घंटे बाद उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।
असरानी का जन्म राजस्थान के जयपुर में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सेंट जेवियर्स स्कूल से की और इसके बाद राजस्थान कॉलेज, जयपुर से ग्रेजुएशन पूरी की। एक मिडिल क्लास परिवार से आने वाले असरानी ने अपनी पढ़ाई के खर्च के लिए ऑल इंडिया रेडियो, जयपुर जॉइन किया, जहां उन्होंने वॉइस आर्टिस्ट के रूप में काम किया।
दरअसल, असरानी ने न केवल कॉमेडी और अभिनय में अपनी पहचान बनाई, बल्कि डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी अपनी छाप छोड़ी। उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें न केवल शोहरत दिलाई बल्कि आर्थिक रूप से भी संपन्न बनाया। मुंबई में उनका अपना घर है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 48 करोड़ रुपए थी, जो उन्होंने परिवार के लिए छोड़ दी।
फिल्मी करियर की बात करें तो असरानी ने 1967 में ‘हरी कांच की चूड़ियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अपने 58 साल के लंबे करियर में उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनके हास्य और अलग अंदाज को दर्शकों ने हमेशा सराहा। फिल्म ‘शोले’ में उनका किरदार आज भी याद किया जाता है। इसके अलावा ‘अभिमान’, ‘चुपके-चुपके’, ‘छोटी सी बात’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन में से एक बना दिया।
ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: छठ पर्व पर जरूर देखें ये भोजपुरी फिल्में, त्योहार बन जाएगा और भी खास
हाल ही में असरानी प्रियदर्शन की फिल्म ‘हैवान’ में अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ नजर आने वाले थे। उन्होंने अगस्त 2025 में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होने वाली थी। अब यह देखना बाकी है कि उन्होंने इस फिल्म का शेड्यूल पूरा किया या नहीं। असरानी केवल एक कॉमेडियन या अभिनेता नहीं थे, बल्कि उन्होंने अपने लंबे करियर में भारतीय सिनेमा में हास्य और अभिनय की कई यादगार मिसालें छोड़ी हैं। उनका योगदान बॉलीवुड की धरोहर में हमेशा जीवित रहेगा।