फराह खान और अर्चना गौतम (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बिग बॉस के घर में नजर आ चुकीं अर्चना गौतम इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में दिखाई दे रही हैं। इसी बीच शो से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस बुरी तरह रोती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, जब फराह खान एक्ट्रेस से पूछती हैं कि उन्हें क्या हुआ है? तब अर्चना रोते हुए बताती हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया है। तब फराह खान उन्हें समझाती हैं।
सामने आए वीडियो में देखने को मिल रहा है कि जैसे ही फराह खान अर्चना गौतम से पूछती हैं ठीक हो? वैसे ही अर्चना रो पड़ती हैं। फिर फराह उनसे पूछती हैं कि क्या हुआ है? इसके बाद अर्चना गौतम कहती हैं मैम ब्रेकअप हो गया और सभी के सामने रो पड़ती हैं। अर्चना की बात सुनते ही गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश उनके पास आते हैं। फिर अर्चना अपने ब्रेकअप का कारण बताती हैं। साथ ही वो कहती हैं कि “मैम हमारे बीच काफी दूरियां आ गई हैं। बात नहीं कर पाती हूं और रात में सो जाती हूं मैं।”
I find #Archana very pure and real
Break-up hogy uska,🥹
Aur #Farakhan stand out hone kliye uske archu ke bf ko sunaya
Jo bacha kucha ummed thi wo bhi thod diya usne#CelebrityMasterChef pic.twitter.com/L4rDZWw7UC
— Monal (@Monal_diva) February 21, 2025
अर्चना को समझाती दिखीं फराह खान
वहीं एक्ट्रेस की बात सुनकर फराह खान अर्चना को समझाती हैं और उनसे कहती हैं कि “अर्चना अगर आपका बॉयफ्रेंड ये नहीं समझ रहा कि आप काम कर रही हो दिन-रात और आप थक गई हो, तो उसे भाड़ में जाने दो। मैं ये आप सभी लड़कियों को मैसेज दे रही हूं।”
अर्चना आगे फराह से कहती हैं कि मैम गलतफहमी हो गई है, मैं समझा नहीं पा रही हूं। इस पर फराह कहती हैं कि ये जो तू आज कर रही है, मैं बहुत पहले इन चीजों से गुजर चुकी हूं। अगर मैंने ऐसे सोचा होता कि बॉयफ्रेंड को तवज्जो दो, करियर को नहीं तो आज मैं इन लोगों यानी सेफ रणवीर और सेफ विकास के बीच में नहीं खड़ी होती, तो अपने करियर पर फोकस करो।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यूसर्ज ने दी प्रतिक्रिया
हालांकि, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही लोगों का कहना है कि अर्चना गौतम के लिए बुरा लग रहा है। वहीं कुछ यूजर्स तेजस्वी और गौरव की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि कैसे दोनों अर्चना के पास उन्हें संभालने के लिए पहुंचे।