मुंबई: एआर रहमान और सायरा बानो की तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। एआर रहमान और सायरा बानो का तलाक शादी के 29 साल बाद हो रहा है। सायरा बानो ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी करके तलाक के पीछे का कारण बताया है। एआर रहमान और सायरा बानो के तीन बच्चे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एआर रहमान ने शादी से पहले ही अपनी मां को यह बता दिया था कि उन्हें कैसी दुल्हन चाहिए और उसमें क्या खूबी होनी चाहिए। उन्होंने मां के सामने होने वाली दुल्हन को लेकर तीन शर्त रखी थी। चलिए जानते हैं वो 3 शर्तें क्या थीं।
ए आर रहमान और सायरा बानो की शादी अरेंज्ड मैरिज थी। सायरा बानो और एआर रहमान की शादी रहमान मां करीमा बेगम ने कराई थी। करीमा बेगम से एआर रहमान ने शादी के पहले ही बता दिया था कि वह शादी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी बीवी में तीन खूबी होनी चाहिए। एआर रहमान की पहली शर्त यह थी कि बीवी पढ़ी लिखी होनी चाहिए। एआर रहमान की दूसरी शर्त यह थी कि उनकी बीवी को संगीत से प्यार होना चाहिए और उनकी तीसरी शर्त यह थी कि उनकी बीवी में शालीनता होनी चाहिए। एआर रहमान की मां करीमा बेगम के लिए रहमान की दुल्हन ढूंढना आसान काम नहीं था।
ये भी पढ़ें- निकाह के 29 साल बाद बेगम सायरा से अलग हुए एआर रहमान…
खोजबीन के बाद करीमा बेगम को आखिर चेन्नई के एक मशहूर बिजनेसमैन की बेटी के बारे में पता चला, तो वह उनके घर बेटे का रिश्ता पक्का करने पहुंच गई। करीमा बेगम को बिजनेसमैन की छोटी बेटी के बारे में बताया गया था, लेकिन जब करीमा बेगम उनके घर पहुंची तो उन्हें बिजनेसमैन की बड़ी बेटी सायरा बानो पसंद आ गई, तो करीमा बेगम ने सायरा बानो की शादी और एआर रहमान के साथ पक्की कर दी। दोनों की जब शादी हुई उसे समय एआर रहमान की उम्र 27 साल और सायरा बानो की उम्र 21 साल थी।
सायरा बानो और एआर रहमान के तीन बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा। बड़ी बेटी खतीजा रहमान अपने पिता की तरह म्यूजिशियन हैं। उन्होंने 2 साल पहले ही रियासदिन शेख मोहम्मद से शादी की है। वही एआर रहमान की दूसरी बेटी रहीमा रहमान और उनके बेटे एआर आमीन दोनों सिंगर हैं। अमीन ने मणि रत्नम की तमिल फिल्म काधल कनमणि से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की है। परिवार के लिए भी माता-पिता का तलाक मुश्किल भरा है। एआर रहमान के बेटे एआर अमीन ने माता-पिता के तलाक पर लोगों को प्राइवेसी बरकरार रखने की सलाह दी।