मुंबई: ऑस्कर विजेता संगीतकार और बॉलीवुड के लोकप्रिय म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। शादी के 29 साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो रहे हैं। सायरा बानो ने खुद सार्वजनिक बयान जारी किया है और तलाक का कारण बताया है। आइए जानते हैं सायरा बानो के जारी किए गए पब्लिक स्टेटमेंट में क्या कुछ लिखा है।
सायरा बानो ने पब्लिक में जो स्टेटमेंट जारी किया उसमें बताया गया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है। पत्नी के मुताबिक वह रिश्ते में काफी दर्द से गुजर रही थी। जिसे संभाल पाना मुश्किल हो गया था। सायरा बानो की तरफ से जारी किए गए नोट में लिखा है। एआर रहमान और उनकी पत्नी ने जल्दबाजी में अलग होने का फैसला नहीं लिया है। सायरा लंबे समय से काफी सोच विचार के बाद इस नतीजे पर पहुंची हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के प्रदूषण पर सिमी ग्रेवाल ने कसा तंज, लोग पूछने लगे अब तक कहां थी आप
सायरा बानो की तरफ से जारी किए गए नोट में लिखा है कि उन्होंने इस रिश्ते को संभालने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह इसमें असफल साबित हुई हैं। उन्होंने यह फैसला उनके रिश्ते में आए तनाव के बाद लिया है। एक दूसरे के प्रति गहरी प्यार के बावजूद दोनों ने पाया कि तनाव और मुश्किलों के बीच उनके दरमियां ऐसी खाईं पैदा हो गई है जिसे भर पाने में दोनों सक्षम नहीं है और इसीलिए यह फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान से अलग पहचान बनाएंगे आर्यन खान, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी स्टारडम सीरीज
सायरा बानो ने नोट में आगे यह भी लिखा है कि उन्होंने यह फैसला दर्द और तकलीफ के कारण लिया है। इस समय सायरा बानो चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही हैं, ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके प्राइवेसी को बनाए रखने में उनकी मदद करें, उनका जीवन कठिन मोड़ से गुजर रहा है।