'अपने 2' बंद होने की खबर झूठी, प्रोड्यूसर दीपक मुकुट बोले- "फिल्म धर्मेंद्र जी को समर्पित होगी"
Follow Us
Follow Us :
Apne 2 Dharmendra Deepak Mukut: हाल ही में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के फैंस के बीच यह खबर फैल गई थी कि देओल परिवार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अपने 2’ को बंद कर दिया गया है। ‘अपने’ (2007) फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी, ऐसे में सीक्वल को लेकर आई इन अफवाहों ने फैंस को निराश कर दिया। लेकिन, अब फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने इन सभी खबरों को अफवाह बताते हुए स्पष्ट किया है कि ‘अपने 2’ बन रही है और इसे बनाने का काम धीरे-धीरे जारी है।
दीपक मुकुट ने लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील करते हुए कहा कि फिल्म को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठा।
प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने अपने बयान में कहा, “फिल्म बंद नहीं हुई है और यह पूरी तरह से बन रही है। टीम इस पर धीरे-धीरे और लगातार काम कर रही है।” उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म जितना धर्मेंद्र जी के फैंस के लिए खास है, उतनी ही उनके लिए भी भावनात्मक रूप से महत्वपूर्ण है और इसे बनाना उनके लिए एक आशीर्वाद की तरह है।
दीपक मुकुट ने खुलासा किया कि ‘अपने 2’ सिर्फ एक सीक्वल नहीं होगी, बल्कि यह फिल्म दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र जी को समर्पित होगी। उन्होंने कहा, “यह फिल्म उनके जीवन, उनके मूल्यों और उनके बनाए भावनात्मक संसार को दर्शाने का काम करेगी।
दिलों को छूने वाली कहानी बनेगी अपने 2
इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने देओल परिवार के साथ मिलकर दर्शकों के दिलों को छूने वाली कहानी बनाई थी।” मेकर्स का उद्देश्य इस फिल्म के माध्यम से धर्मेंद्र जी के योगदान और उनकी यादों को हमेशा जीवित रखना है।
कास्ट और रचनात्मक बदलाव
फिल्म के सीक्वल की घोषणा पहले धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल, और करण देओल के साथ की गई थी। हालांकि, अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद अब फिल्म में कुछ रचनात्मक बदलाव किए जा रहे हैं। मेकर्स का कहना है कि फिल्म का उद्देश्य हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय पारिवारिक रिवाजों की भावनात्मक विरासत को आगे बढ़ाना है।