नेहा धूपिया, अंगद बेदी, अपारशक्ति खुराना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bollywood Celebs Karwachauth Celebration: आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक करवाचौथ का त्योहार हर साल की तरह इस बार भी बड़े धूमधाम से मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां कई एक्ट्रेसेस ने अपनी सरगी और मेहंदी की झलक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की, तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर अपारशक्ति खुराना ने अपनी पत्नी के लिए कुछ ऐसा किया, जिसके बाद फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
दरअसल, अपारशक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करवाचौथ की कई प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी पत्नी के साथ-साथ बॉलीवुड कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में चारों का शानदार बॉन्ड साफ नजर आता है। खास बात यह रही कि अपारशक्ति और अंगद बेदी अपनी पत्नियों के पैर छूते हुए दिखाई दिए, जिससे फैंस को दोनों कपल की मस्ती और प्यार से भरी केमिस्ट्री देखने को मिली।
एक फोटो में तो दोनों एक्टर अपनी पत्नियों के पैरों में लेटे हुए भी नजर आए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अपारशक्ति ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “सभी खूबसूरत जोड़ियों को करवाचौथ की शुभकामनाएं।” यह पोस्ट शेयर करते ही फैन्स ने कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार बरसाना शुरू कर दिया।
फोटो में अपारशक्ति और उनकी पत्नी ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं, नेहा धूपिया ग्रीन साड़ी में गॉर्जियस नजर आईं और अंगद बेदी ने एथनिक लुक से सबका ध्यान खींचा। यह तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि स्टार्स होने के बावजूद, ये सेलेब्स अपने रिश्तों और पारंपरिक त्योहारों को पूरे दिल से निभाते हैं।
ये भी पढ़ें- मुस्लिम होकर भी हिना खान ने रखा करवा चौथ का व्रत, ट्रोल्स को लगी मिर्ची, कहा भला-बुरा
बता दें कि अपारशक्ति खुराना, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के भाई हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ से की थी, जिसमें उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद वो ‘स्त्री’, ‘लुका छुपी’, ‘भेड़िया’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हाल ही में वो ‘स्त्री 2’ में भी दिखाई दिए, जिसमें उनका कॉमिक टाइमिंग एक बार फिर लोगों को खूब पसंद आया। फिलहाल करवाचौथ पर अपारशक्ति की यह पोस्ट न सिर्फ उनके फैंस के लिए खास रही।