अपारशक्ति खुराना (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: अभिनेता अपारशक्ति खुराना आज यानी 18 नवंबर को जन्मदिन है। अपारशक्ति खुराना का जन्म 18 नवंबर, 1987 को चंडीगढ़ में हुआ था। अपारशक्ति बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं। अपारशक्ति खुराना आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपारशक्ति को अभियान के लिए जाना जाता है। ऐसे में आज अपारशक्ति खुराना के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते है उनके बारें में कुछ खास बातें।
अपारशक्ति खुराना ने अपनी पूरी पढ़ाई चंडीगढ़ से की हैं। पढ़ाई खत्म होने बाद अपारशक्ति खुराना मुंबई आ गए थे। अपारशक्ति खुराना ने अपनी करियर की शुरुआत रेडियो और वीडियो जॉकी के तौर पर की थी। उसके बाद अपारशक्ति खुराना ने आमिर खान की फिल्म दंगल से डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्टर ने आमिर खान के भतीजे का किरदार किया था। दंगल में अपारशक्ति खुराना के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
अपारशक्ति खुराना ने इसके बाद ‘सात उचक्के’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’, ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘राजमा चावल’, ‘लुका छुपी’, ‘जबरिया जोड़ी’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘स्ट्रीट डांसर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अपारशक्ति खुराना अपने भाई आयुष्मान खुराना एक्टर के तरह बेहतरीन सिंगर भी हैं। अपारशक्ति खुराना अपने भाई आयुष्मान खुराना एक अच्छे सिंगर और गिटार प्लेयर भी हैं।
अपारशक्ति खुराना के बहुत कम फैंस को यह बात पता होगी कि सिंगर शादीशुदा हैं। बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही साल 2014 में अपारशक्ति खुराना ने आकृति आहूजा से शादी कर ली थी। आकृति आहूजा और उनकी मुलाकात चंडीगढ़ की एक डांस क्लास में हुई थी। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया।