
अपारशक्ति खुराना (सोर्स- सोशल मीडिया)
Aparshakti Khurana Birthday Special Story: बॉलीवुड अभिनेता अपारशक्ति खुराना आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपारशक्ति खुराना का जन्म 18 नवंबर 1987 को चंडीगढ़ में हुआ। आयुष्मान खुराना के छोटे भाई होने के बावजूद अपारशक्ति ने अपनी अलग पहचान मेहनत, कला और लगातार बेहतर होते अभिनय से बनाई है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से, जिनसे हर कोई परिचित नहीं है।
बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में कदम रखने से पहले अपारशक्ति खुराना एक बेहतरीन क्रिकेटर हुआ करते थे। वह हरियाणा की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं। खेल के मैदान पर उनका नेतृत्व और प्रदर्शन शानदार माना जाता था। हालांकि, किस्मत ने उन्हें एक नई दिशा दिखाई और उन्होंने क्रिकेट की जगह मीडिया और एंटरटेनमेंट दुनिया की ओर रुख किया।
अपारशक्ति ने पढ़ाई में भी हमेशा गंभीरता दिखाई। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित आईआईएमसी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। इस कोर्स के दौरान उनकी रुचि मीडिया सेक्टर की ओर और बढ़ी। उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स, भाषा पर पकड़ और प्रेज़ेंटेशन का अंदाज़ आगे चलकर उनके करियर के लिए बड़ी ताकत साबित हुआ। फिल्मों में आने से पहले अपारशक्ति ने रेडियो जॉकी और टीवी होस्ट के तौर पर काम किया।
रेडियो पर उनकी आवाज़ और टीवी पर उनका प्रेज़ेंस दर्शकों को खूब पसंद आया। यहीं से उनका अभिनय का सफर शुरू हुआ और उन्होंने महसूस किया कि बड़े पर्दे पर वह अपनी असली पहचान बना सकते हैं। साल 2016 में अपारशक्ति खुराना ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म में उन्होंने गीता और बबीता के चचेरे भाई ओमकार की भूमिका निभाई, जो दर्शकों की यादों में बस गई। उनके सहज अभिनय और कॉमिक टाइमिंग की जमकर तारीफ हुई और इसके बाद उनके लिए बड़े दरवाजे खुलते चले गए।
ये भी पढ़ें- क्रिश्चियन परिवार में जन्मी नयनतारा ने अपनाया हिंदू धर्म, बन गईं साउथ की लेडी सुपरस्टार
दंगल के बाद अपारशक्ति ने कई सफल फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘स्ट्री’, ‘स्ट्री 2’, ‘बाला’, ‘पति पत्नी और वो’ शामिल हैं। हर किरदार में उन्होंने एक खास पहचान छोड़ी और साबित किया कि वह सिर्फ आयुष्मान के भाई नहीं, बल्कि खुद एक बेहतरीन अभिनेता हैं। अपारशक्ति खुराना आज इंडस्ट्री के सबसे विश्वसनीय और पसंद किए जाने वाले सपोर्टिंग ऐक्टर्स में गिने जाते हैं। उनके अंदर की मेहनत, विनम्रता और लगातार सीखने की चाह उन्हें आगे और कई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।






