'बॉलीवुड कलाकारों का शोषण करता है': पंजाबी सेंसेशन एपी ढिल्लों ने क्यों ठुकराए ए-लिस्टर्स के ऑफर
AP Dhillon On Bollywood: पंजाबी संगीत के ग्लोबल सेंसेशन एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने आखिरकार इस बात का खुलासा कर दिया है कि टॉप बॉलीवुड मेकर्स और ए-लिस्ट स्टार्स से कई ऑफर मिलने के बावजूद उन्होंने आज तक किसी हिंदी फिल्म के लिए गाना क्यों नहीं बनाया। ‘ब्राउन मुंडे’ हिटमेकर ने एसएमटीवी यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा कि वह उस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने से मना करते हैं जो, उनके हिसाब से ‘लाभ के लिए कलाकारों और उनकी कला का शोषण करता है।’
एपी ढिल्लों ने बताया कि वह एक बार बॉलीवुड में डेब्यू करने के करीब पहुॅंच गए थे और उन्होंने इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े नामों वाली एक फिल्म के लिए ट्रैक फाइनल भी कर लिया था। हालांकि, आखिरी समय में यह सौदा टूट गया क्योंकि उन्होंने गाने के मालिकाना हक छोड़ने से इनकार कर दिया।
एपी ढिल्लों ने साफ शब्दों में कहा, “मैं आपको बताता हूॅं कि मैंने अब तक कोई बॉलीवुड गाना क्यों नहीं किया – ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे अपने लोगों की परवाह है। यह बॉलीवुड की बात नहीं है, यह मेरे समुदाय के लिए एक मिसाल कायम करने की बात है।”
उन्होंने बॉलीवुड के काम करने के तरीके की आलोचना करते हुए कहा, “जब कोई पंजाबी कलाकार किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए गाना देता है, तो मेकर का सबकुछ – ट्रैक, रीमिक्स अधिकार, सब कुछ मालिकाना होता है। वे अपने फायदे के लिए गाने और कलाकार का शोषण करते हैं। मैंने मना कर दिया।”
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: वन मैन आर्मी बनकर लौटेंगे जीशान कादरी, खुद बताया अब कैसा होगा उनका खेल
एपी ने खुलासा किया कि जिस घटना ने उनका नजरिया पूरी तरह से बदल दिया, उसमें बॉलीवुड के दो बड़े सितारे शामिल थे। उन्होंने नाम लिए बिना बताया, “कुछ बड़े कलाकार अपनी फिल्म में मेरा संगीत चाहते थे। मैंने गाना बनाया। हमने सीन भी प्लान कर लिया था। लेकिन वे गाना, उसके अधिकार, सब कुछ अपने पास रखना चाहते थे। यह सही नहीं है। इसलिए मैंने उनसे कहा कि जब तक वे इसे नहीं बदलते, मैं उनके साथ काम नहीं कर सकता।”
एपी ढिल्लों ने स्पष्ट किया कि उनका यह इनकार अहंकार की वजह से नहीं है, बल्कि पंजाबी कलाकारों की अगली पीढ़ी के लिए एक मिसाल कायम करने के लिए था। उन्होंने कहा, “अगर मैं ऐसा करूंगा, तो जूनियर कलाकारों को भी ऐसा करना होगा। और मैं नहीं चाहता कि उन्हें इस दौर से गुजरना पड़े। मैं नहीं चाहता कि कोई युवा कलाकार अपने हिट गाने बेचकर अपनी कमाई का जरिया खो दे। मैं नहीं चाहता कि उनका शोषण हो।” उन्हें लगता है कि जब तक दूसरे ए-लिस्टर्स कलाकार इस शोषणकारी व्यवस्था के खिलाफ ‘ना’ नहीं कहते, तब तक यह समस्या बनी रहेगी।
यह पहली बार नहीं है जब एपी ढिल्लों ने बॉलीवुड को ठुकराने की बात कही हो। इससे पहले क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में उन्होंने खुलासा किया था कि उनके फैसलों की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में रिश्ते तोड़ने पड़े हैं। उन्होंने कहा कि वह ‘दूसरी भेड़ों जैसा’ नहीं बनना चाहते, इसलिए उन्होंने एक्टिंग रोल्स और गानों के ऑफर ठुकरा दिए हैं।