अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Upcoming Twist: टीवी का सबसे चर्चित शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक ट्विस्ट लेकर आ रहा है। शो की कहानी में इस समय जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा को अब यह सच्चाई पता चल चुकी है कि उसकी सबसे करीबी दोस्त देविका के पास ज्यादा वक्त नहीं बचा है। अनुज के बाद अब देविका को भी खोने का ख्याल अनुपमा को अंदर तक तोड़ रहा है।
लेकिन अब अनुपमा ने ठान लिया है कि वह अपनी दोस्त को आखिरी दिनों में हर खुशी देगी। हाल ही में आपने देखा कि अनुपमा शाह हाउस में पुलिसवाली बनकर एंट्री करती है और सबको एंटरटेन करती है। वह डांस कर देविका का दिल बहलाने की पूरी कोशिश करती है। लेकिन कहानी यहीं नहीं रुकती, बल्कि आने वाले एपिसोड्स में और बड़ा धमाका होने वाला है।
देविका की आखिरी विश पूरी करने के लिए अनुपमा शाह हाउस छोड़ अपनी गर्लगैंग के साथ लंबे वेकेशन पर निकल जाएगी। इस ट्रिप में मस्ती और धमाल के साथ कई नए मोड़ सामने आएंगे। इसी दौरान राही भी इस वेकेशन का हिस्सा बन जाएगी। यहां राही को देविका की बिगड़ती हालत का सच पता चलेगा और यही बात उसे इमोशनल भी कर देगी।
वेकेशन के दौरान राही अनुपमा को एटीट्यूड दिखाती नजर आएगी। दोनों के बीच कई बार बहस होगी, जिसे देखकर देविका परेशान हो जाएगी। देविका अनुपमा से कहेगी कि वह राही के साथ पैचअप कर ले, क्योंकि उसके लिए यह सबसे बड़ी खुशी होगी। यह सीन दर्शकों को इमोशनल कर देगा।
ये भी पढ़ें- पराग त्यागी ने शेफाली की यादों को संजोने के लिए लॉन्च किया पॉडकास्ट, बोले- आज भी उनके कपड़ों संग…
ट्रिप से लौटने के बाद अनुपमा देविका की आखिरी विश पूरी करने के लिए उसके एक्स को शाह हाउस बुलाएगी। देविका का एक्स सामने आते ही माहौल गंभीर हो जाएगा और देविका अपने अतीत की यादों में खो जाएगी। हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं होगी। देविका को ठीक करने के लिए अनुपमा एक बार फिर अमेरिका जाएगी। दूसरी तरफ राही कोठारी बिजनेस की नई सीईओ बन जाएगी। यह फैसला प्रेम को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। अपनी पत्नी को आगे बढ़ते देख प्रेम आहत हो जाएगा। वहीं, राही की कामयाबी माही, ख्याति और वसुंधरा को भी रास नहीं आएगी।