शाह परिवार में मचने वाला है बवाल, वसुंधरा की नई चाल, अनुज की वापसी से पलटेगा खेल
Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में हर दिन नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं। रुपाली गांगुली के इस सीरियल ने अब तक दर्शकों को इमोशनल, पारिवारिक और सस्पेंस से भरी कहानी दी है। अब शो में आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को एक ऐसा मोड़ देखने को मिलेगा, जो अनुपमा की जिंदगी को पूरी तरह बदल देगा। समर की मौत का सच सामने आने के साथ ही शो की कहानी में नया तड़का लगने वाला है।
नवीनतम ट्रैक में दिखाया गया है कि अनुपमा ने तय कर लिया है कि मरने से पहले वह अपनी दोस्त देविका की सभी विशेज पूरी करके रहेगी। इसी सिलसिले में वह अपने गैंग के साथ वेकेशन पर निकलती है। रास्ते में अनुपमा राही को छेड़ने वाले कुछ लड़कों की जमकर धुलाई कर देती है। इसके बाद अनुपमा और उसका गैंग सरिता ताई के गांव पहुंच जाता है। रात के अंधेरे में एक लड़की अनुपमा को डरा देती है, जिससे उसे लगता है कि वह किसी गलत जगह पर आ गई है। इसी बीच कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अनुपमा सोते समय अपने बेटे समर को सपने में देखेगी। उसे ऐसा लगेगा मानो समर सच में उसके पास लौट आया हो। बेटे को देखकर अनुपमा बेहद इमोशनल हो जाएगी। अगले दिन पूरे गांववाले दांडिया खेलने जाएंगे और अनुपमा भी अपने गैंग के साथ इस इवेंट में शामिल होगी। रात के समय सजधज कर पहुंची अनुपमा को एक बार फिर समर की आत्मा दिखाई देगी।
ये भी पढ़ें- गीतांजलि की मौत के बाद मुश्किल में अभिरा कहानी में आएगा बड़ा लीप
अनुपमा के बाद राही को भी समर दिखाई देगा। अपने भाई को देखकर राही भावुक हो जाएगी और रोने लगेगी। अनुपमा और उसका गैंग राही को संभालने की कोशिश करेंगे। दूसरी ओर वसुंधरा शाह परिवार के लोगों की परेशानियों को और बढ़ाने वाली है।
कहानी में असली मोड़ तब आएगा जब अनुपमा को पता चलेगा कि समर की मौत अनुज की वजह से नहीं बल्कि एक तांत्रिक की वजह हुई थी तो अनुपमा गुस्से से भर जाएगी। बेटे की मौत का सच सामने आने के बाद अनुपमा बदला लेने का फैसला करेगी। वह तांत्रिक की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए सबूत जुटाना शुरू करेगी और जल्द ही उसे जेल भिजवाएगी।
वहीं दूसरी तरफ वसुंधरा शाह परिवार को घर से निकालने के लिए गौतम से मदद मांगने वाली है। लेकिन गौतम वसुंधरा की इस चाल में फंसने के बजाय उसे नजरअंदाज कर देगा। गौतम का यह रवैया वसुंधरा को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और वह नई चाल चलने की तैयारी करेगी। सबसे बड़ा धमाका तब होगा जब समर की मौत का बदला लेने के बाद अनुज की शो में वापसी होगी।
खबर है कि अनुपमा के जीवन में अनुज फिर से लौट आएगा। अनुज की एंट्री के साथ ही अनुपमा को एक बार फिर अपना प्यार मिलेगा। इस तरह ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में दांडिया नाइट के धमाके से लेकर समर की मौत का सच और अनुज की वापसी तक कई चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। यह सब दर्शकों के लिए शो को और भी रोमांचक बनाने वाला है।