
अनुपमा लेटेस्ट एपिसोड (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Political Twist: टीवी शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। रजनी से दोस्ती कर अनुपमा की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं, वहीं पराग चुपचाप अपनी बीवी और परिवार की परेशानियों का तमाशा देख रहा है। इस दौरान अनुपमा अहमदाबाद वसुंधरा से मिलने जाती है, जहां उसे चॉलवालों और परिवार के बीच बड़ा फैसला करना पड़ता है।
टीवी शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा का डोज दे रहा है। कहानी में अनुपमा और रजनी के बीच टकराव का नया अध्याय शुरू हो चुका है। रजनी की चालबाज़ी और अपने इरादों में तेज अनुपमा अब पूरी तरह उसकी योजना को विफल करने के लिए तैयार है। वहीं, पराग चुपचाप हो रही घटनाओं को देख रहा है, लेकिन हस्तक्षेप करने से बच रहा है।
हाल ही में अनुपमा अहमदाबाद आती है ताकि वसुंधरा से मिलकर चॉलवालों की मदद कर सके। इस दौरान राही और माही अपनी मां से अपील करती हैं कि वह फैसला बदल दें। लेकिन अनुपमा स्पष्ट कर देती हैं कि वह चॉलवालों का साथ कभी नहीं छोड़ेगी। वसुंधरा अनुपमा को यह भी बताती हैं कि अगर उसने उनका साथ नहीं दिया तो वह राही, माही, परी, अंश और ईशानी की जिंदगी संवार देंगी।
अब कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है। रजनी अनुपमा की जान लेने की कोशिश करती है, लेकिन यह प्लान उसके लिए ही मुसीबत बन जाएगा। अनुपमा रजनी को फंसाने के लिए सबूत जुटाने की कोशिश करेंगी। हालांकि यह आसान नहीं होगा और इस दौरान प्रेरणा अनुपमा की मदद करती हैं।
अनुपमा अब रजनी को हराने के लिए नेतागिरी में उतरती हैं। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए एक पार्टी उन्हें इलेक्शन का टिकट देती है। नेता बनने के बाद अनुपमा सबसे पहले चॉलवालों की मदद करती हैं। धीरे-धीरे लोग उनके इरादों और नेक दिल को समझते हैं और अनुपमा से माफी मांगने लगते हैं।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, गौतम बना अपनी ही बहन परी का दुश्मन, तुलसी और मिहिर रह जाएंगे हैरान
अनुपमा न केवल चॉलवालों की मदद करती हैं बल्कि पराग और अपने बिजनेस को बचाने के लिए भी पूरी ताकत लगा देती हैं। अंततः राही का गुस्सा शांत होता है और परिवार में सामंजस्य लौटता है।






