अनुपमा स्पॉइलर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Anupama Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों कहानी ने ऐसा मोड़ ले लिया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा लगातार देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ रजनी की चालाकियां धीरे-धीरे सामने आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रेम, प्रेरणा और राही के रिश्तों में नई दरार पड़ती नजर आ रही है।
हालिया एपिसोड्स में दिखाया गया है कि रजनी ने बेहद चालाकी से अनुपमा से चॉल के पेपर्स पर साइन करवा लिए हैं। हैरानी की बात यह है कि अनुपमा को अभी तक इस धोखे की कोई भनक नहीं लगी है। रजनी अब भी उसके सामने हमदर्द बनने का नाटक कर रही है और खुद को उसकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम दिखा रही है। लेकिन दर्शक साफ देख पा रहे हैं कि रजनी का मकसद सिर्फ अपना फायदा है।
इसी बीच रजनी की बेटी प्रेरणा लगातार अपनी मां की सच्चाई अनुपमा और राही के सामने लाने की कोशिश कर रही है। प्रेरणा बार-बार इशारों में यह समझाने की कोशिश करती है कि रजनी भरोसे के लायक नहीं है। उसकी बातों से अब अनुपमा को भी शक होने लगा है कि कुछ तो गड़बड़ है। अनुपमा यह सोचने पर मजबूर हो जाती है कि आखिर रजनी अचानक सबको अपने घर खाने पर बुलाने जैसी बातें क्यों कर रही है।
प्रेरणा अपनी मां से खुलकर नाराजगी जाहिर करती है और कहती है कि रजनी सिर्फ दिखावे की इंसान है। वह राही से भी साफ शब्दों में कहती है कि उसकी मां को रिश्तों से नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी कुर्सी और पावर से प्यार है। यह बातें सुनकर राही का शक और गहरा हो जाता है और वह मन ही मन रजनी को बेनकाब करने का फैसला करती है।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की धुरंधर का जलवा बरकरार, 32वें दिन की कमाई से दंगल को किया पीछे
इसी दौरान कहानी में प्रेम और प्रेरणा की बढ़ती नजदीकियां नया ट्विस्ट ला रही हैं। प्रेरणा एक नया वेंचर शुरू करने की बात करती है और उसमें अनुपमा को अपनी टीम में शामिल करने का फैसला लेती है। वह प्रेम को भी अपने साथ जुड़ने का ऑफर देती है। प्रेम का अहमदाबाद जाने की बात करना राही को बिल्कुल पसंद नहीं आता और वह अंदर ही अंदर जलने लगती है।