
राही और अनुपमा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ एक बार फिर अपने हाई-वोल्टेज ड्रामे को लेकर सुर्खियों में है। इन दिनों शो में शादी का माहौल है, लेकिन खुशियों के बीच ऐसा तूफान आने वाला है, जो पूरे शाह परिवार को हिलाकर रख देगा। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को इमोशन, सस्पेंस और ड्रामे का जबरदस्त तड़का देखने को मिलने वाला है।
फिलहाल कहानी में वरुण और भारती की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। मंडप सजा हुआ है और अनुपमा हमेशा की तरह सबको संभालती नजर आ रही है। हालांकि, रजनी की नीयत शुरू से ही साफ नहीं है और वह किसी भी हाल में इस शादी को टूटते देखना चाहती है। इसी बीच प्रेम, राही और प्रेरणा की उलझी हुई लव स्टोरी भी कहानी में बड़ा मोड़ ले चुकी है। प्रेरणा जब राही के सामने प्रेम के सच से पर्दा उठाती है तो राही को गहरा झटका लगता है।
गलतफहमियां दूर होने के बाद प्रेम और राही के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ सुकून के पल बिताते हैं। लेकिन ये खुशियां ज्यादा देर टिकने वाली नहीं हैं। आने वाले एपिसोड में अनुपमा को पता चलता है कि ईशानी अचानक गायब हो गई है। ईशानी ऑडिशन देने गई थी, जहां पुलिस छापेमारी के दौरान उसे हिरासत में ले लेती है। पुलिस को देखकर ईशानी बुरी तरह घबरा जाती है और अपनी मां पाखी को फोन करने की कोशिश करती है, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाता।
ईशानी की खबर मिलते ही अनुपमा सदमे में आ जाती है और वह वरुण-भारती की शादी बीच में ही छोड़कर ईशानी को ढूंढने निकल पड़ती है। इसी अफरा-तफरी के माहौल का फायदा उठाकर एक और बड़ा कांड हो जाता है। खबरों के मुताबिक, दिवाकर राही को उसके ही घर से किडनैप कर लेता है। राही के गायब होते ही प्रेम के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और पूरे परिवार में कोहराम मच जाता है।
उधर, रजनी इस हालात का पूरा फायदा उठाने की तैयारी में है। चर्चा है कि वह मौका देखकर अनुपमा से पेपर्स पर साइन करवा लेगी और फिर वरुण व भारती की शादी तोड़ने का ऐलान कर देगी। एक तरफ ईशानी की गिरफ्तारी, दूसरी तरफ राही का किडनैप अनुपमा की जिंदगी में एक साथ कई तूफान आ खड़े होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा अपनी बेटी जैसी राही को बचा पाएगी और क्या वरुण-भारती की शादी हो पाएगी, या फिर रजनी का प्लान सफल होगा।






