
रजनी के धोखे में फंसेगी अनुपमा
Anupama Upcoming Twist: सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड दर्शकों के लिए जबरदस्त ड्रामा लेकर आने वाले हैं। रजनी की एंट्री ने पहले ही अनुपमा के दिल में बचपन की यादों को ताजा कर दिया है, लेकिन उसे यह जरा भी अंदाजा नहीं कि यही रजनी उसकी जिंदगी को एक नई मुसीबत में धकेलने वाली है। अब तक आपने देखा, अनुपमा अपनी डांस प्रैक्टिस में व्यस्त होती है तभी रजनी उससे मिलने पहुंचती है।
रजनी अनुपमा से अपनी अधूरी प्रेम कहानी शेयर करती है और बताती है कि शादी के बाद वह कभी खुश नहीं रह सकी। वहीं दूसरी तरफ, वसुंधरा अनुपमा को सड़क पर देखने की बात कहकर एक और नई चाल चलने की तैयारी में है। पराग, गौतम और वसुंधरा मिलकर किसी बड़ी योजना को अंजाम देने में लगे हैं। आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुपमा को पता चलेगा कि उसकी चॉल पर बुल्डोजर चलने वाला है। यह सुनकर अनुपमा टूट जाएगी और तुरंत रजनी से मदद मांगेगी।
रजनी भरोसा दिलाएगी कि वह चॉल को कुछ नहीं होने देगी। अनुपमा एक बार फिर उस पर विश्वास कर लेगी। लेकिन असली खेल शुरू होगा यहीं से क्योंकि रजनी दोहरा खेल खेल रही है। सामने से वह अनुपमा की हमदर्द बनकर खड़ी होगी, जबकि पर्दे के पीछे वह गौतम के साथ मिलकर चॉल को खाली करवाने की पूरी कोशिश में जुट जाएगी।
रजनी के संकेत पर गौतम पूरी ताकत लगा देगा और अनुपमा की मुश्किलें चरम पर पहुंचने लगेंगी। अनुपमा को इस धोखे का जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि जिस पर वह भरोसा कर रही है, वही उसकी सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी है। इसी बीच कहानी का दूसरा बड़ा धमाका माही की लाइफ में होने वाला है। अकेलेपन और गौतम के झूठे व्यवहार से परेशान माही धीरे-धीरे टूटने लगेगी। गौतम बाहर कुछ और, घर में कुछ और बनकर दिखाने की कोशिश करेगा, लेकिन माही अब उसकी असलियत पहचान चुकी है।
आने वाले ट्रैक में आप देखेंगे कि गुस्से और दर्द में डूबी माही कोठारी हाउस में बड़ा तमाशा खड़ा कर देगी। वह पराग और वसुंधरा के सामने गौतम का पूरा सच खोल देगी। माही का यह गुस्सा कोठारी परिवार को हिला देगा और घर का माहौल जंग के मैदान में बदल जाएगा। अनुपमा की चॉल पर मंडराते खतरे और माही की बगावत, दोनों मिलकर कहानी को एक नए मुकाम पर ले जाएंगी।






