
अनुपमा में मचा तहलका, एक्सीडेंट केस में फंसा प्रेम
Anupama Latest Episode Update: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ हर हफ्ते दर्शकों को नए ट्विस्ट और ड्रामे का तड़का सर्व करता रहता है। मेकर्स राजन शाही और मुख्य कलाकार रुपाली गांगुली की मेहनत का ही नतीजा है कि शो अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। आने वाले एपिसोड में कहानी एक बार फिर बड़ा मोड़ लेने वाली है, जो कोठारी परिवार की खुशियों को हिला देगा।
अब तक दर्शकों ने देखा कि स्टेज पर हुए हादसे के बाद अनुपमा को कृतिका पर शक हुआ और उसने एक चाल चलकर सच सबके सामने ला दिया। कृतिका की चोरी और साजिश उजागर होने के बाद माहौल पहले ही तनावपूर्ण है। इसी बीच कहानी में एक और तगड़ा मोड़ आने वाला है, जो सीधे प्रेम के जीवन को प्रभावित करेगा।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम अपने दोस्त के साथ कार में जा रहा होगा। उसका दोस्त गाड़ी को असंतुलित कर देता है और गाड़ी किसी दूसरी कार से टकराते-टकराते बचती है। लेकिन इसके बाद प्रेम पर ही एक्सीडेंट का झूठा आरोप लगाया जाता है। यही नहीं, बिना गलती के प्रेम को पुलिस पकड़कर थाने ले जाती है। जैसे ही राही को पता चलता है कि प्रेम जेल पहुंच गया है, वह सदमे में आ जाती है।
प्रेम पुलिस के सामने बार-बार कहता है कि उसका इस हादसे में कोई हाथ नहीं है। दूसरी तरफ अनुपमा भी थाने पहुंचकर मामले को समझने की कोशिश करती है। इसी दौरान कहानी में और बड़ा ट्विस्ट आता है अनुपमा का सामना रजनी के बच्चों से होता है, जो साफ बताते हैं कि वे अनुपमा को बिल्कुल पसंद नहीं करते। प्रेम को बचाने के लिए राही पूरी ताकत लगा देती है, वहीं पराग भी मुंबई पहुंच जाता है। उसकी और रजनी की बार-बार टकराहट से अनुपमा की कहानी और दिलचस्प हो जाती है।
पराग रजनी को देखकर परेशान हो उठता है, लेकिन क्यों इसका खुलासा अभी बाकी है। अनुपमा इस पूरी साजिश के पीछे कौन है, इसका पता लगाने में लग जाती है। इस दौरान उसे गौतम का नाम मिलता है, जिससे कहानी एक और नई दिशा ले लेती है। ऐसा माना जा रहा है कि यही गौतम प्रेम को फंसाने की चाल चला रहा है। आने वाले दिनों में ‘अनुपमा’ दर्शकों के लिए और भी तगड़े ड्रामे और भावनाओं का ज्वार लेकर आने वाला है।






