अनुपमा सीरियल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Serial Today Episode: टीवी शो ‘अनुपमा’ के आगामी एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल टकराव देखने को मिलेगा। आज के एपिसोड में लीला बा, बापूजी और अनुपमा मिलकर कोठारी परिवार के सामने अंश और प्रार्थना की शादी का प्रस्ताव रखेंगे, लेकिन जो व्यवहार कोठारी हाउस से मिलेगा, वह सबको हैरान कर देगा।
दरअसल, अनुपमा बेहद सम्मान और सलीके से बात की शुरुआत करेगी। वह कहेगी कि बीती बातों को पीछे छोड़कर एक नई शुरुआत करनी चाहिए। लीला और बापूजी भी प्रार्थना-अंश की शादी को लेकर अपनी सहमति जाहिर करेंगे। अनुपमा जब वसुंधरा को मिठाई का डिब्बा देगी, तो वसुंधरा उसे न केवल ठुकराएगी बल्कि गुस्से में मिठाई फेंक देगी।
यह सब देखकर लीला बा का धैर्य जवाब दे जाएगा और वह कोठारी परिवार पर जमकर बरसेंगी। लीला कहेगी, “पिछली बार आप लोग लड़के वाले थे, अब हम हैं। ये शादी होगी, चाहे आप चाहें या नहीं।” लीला की ये बातें कोठारी परिवार को चौंका देंगी।
इसके बाद लीला बा सबसे बड़ा ब्रह्मास्त्र चलाएंगी। वह कहेंगी, “इस बार अंश और प्रार्थना के बच्चे की किलकारियां हमारे घर में गूंजेंगी और तुम सब उसके मुंह की एक झलक देखने को भी तरसोगे। तुम्हारे नाती के मुंह से ‘नानी-नाना’ सुनने को नहीं मिलेगा।”
लीला की बातें सुनकर वसुंधरा और ख्याति समेत पूरा कोठारी परिवार सन्न रह जाएगा। सबकी बोलती बंद हो जाएगी। अनुपमा कोठारी निवास से जाने को कहेगी, और लीला व बापूजी के साथ बाहर निकल जाएंगी। तभी पराग कोठारी आगे आएगा और वह अनुपमा को रोककर वह मिठाई का डिब्बा उठाएगा जो वसुंधरा ने फेंका था। पराग कहेगा, “मुझे ये न्यौता मंजूर है।”
यह सुनते ही अनुपमा, लीला और हंसमुख के चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी, जबकि कोठारी परिवार का घमंड चकनाचूर हो जाएगा। जाते-जाते अनुपमा पराग को शादी में आने का औपचारिक निमंत्रण देती है और साथ ही पूरे परिवार को भी बुलाती है।
ये भी पढ़ें- नहीं रहे मशहूर मलयालम अभिनेता शानवास, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सास
अनुपमा के जाने के बाद कोठारी हाउस में भूचाल आ जाता है। सब पराग के पास पहुंचते हैं और उससे पूछते हैं कि उसने ऐसा क्यों किया। इस पर पराग कहता है, “मैंने सिर्फ निमंत्रण स्वीकार किया है, रिश्ता नहीं।” लेकिन सच्चाई यह है कि पराग दिल से अंश और प्रार्थना के रिश्ते को स्वीकार कर चुका है।