
अनुपमा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Anupama Upcoming Episode: राजन शाही और रुपाली गांगुली के पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते एक हफ्ते से चल रही प्रार्थना की गोद भराई की रस्म अब खुशियों की जगह तनाव और टकराव का कारण बन चुकी है। जहां एक ओर अनुपमा हर हाल में शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर गौतम के मन में पल रहा गुस्सा अब खतरनाक मोड़ लेने वाला है।
हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि गोद भराई के दौरान वसुंधरा और अनुपमा के बीच लगातार बहस होती रही। इस लड़ाई में अब पराग भी कूद पड़ा, जिसने भावुक होकर ऐलान कर दिया कि वह अनुपमा और उसके परिवार से अब कोई रिश्ता नहीं रखेगा। पराग का यह फैसला प्रार्थना को अंदर तक तोड़ देता है और वह ससुराल जाने की जिद छोड़कर अनुपमा के साथ वापस आ जाती है। घर लौटते वक्त प्रार्थना का फिसल जाना और अनुपमा का समय पर उसे संभाल लेना एक बार फिर दिखाता है कि अनुपमा हर हाल में परिवार का सहारा बनी रहती है।
लेकिन गौतम इस अपमान को पचा नहीं पाता। माही उसे शांत करने की कोशिश जरूर करती है, लेकिन गौतम के मन में बदले की आग और भड़क जाती है। आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि गोद भराई के बाद गौतम मुंबई पहुंचता है और रजनी के साथ मिलकर अनुपमा की चॉल को तुड़वाने की साजिश रचता है। रातों-रात बुलडोजर चॉल पहुंच जाता है और यह खबर फोन के जरिए अनुपमा तक पहुंचती है।
चॉल टूटने की खबर सुनते ही अनुपमा घबरा जाती है और सब कुछ छोड़कर मुंबई भाग जाती है। वहां पहुंचकर उसे सबसे बड़ा झटका तब लगता है, जब वह रजनी के साथ पराग और गौतम को देखती है। इस सच्चाई से अनुपमा पूरी तरह टूट जाती है। हालात तब और बिगड़ जाते हैं जब चॉल के लोग ही अनुपमा पर पैसे के लालच में धोखा देने का आरोप लगाने लगते हैं। लोगों की गालियां और ताने अनुपमा को अंदर से तोड़ देते हैं।
ये भी पढ़ें- बैंडिट क्वीन की चमक के पीछे का दर्द, तलाक के बाद अकेली रह गईं सीमा बिस्वास
हालांकि, अनुपमा हार मानने वालों में से नहीं है। वह न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला करती है। दूसरी तरफ, पाखी अपनी जिंदगी में एक और गलत कदम उठाने जा रही है। दिवाकर से शादी की तैयारी में पाखी बिना सोचे-समझे फैसला ले लेती है, जिसका खामियाजा आगे चलकर उसे भुगतना पड़ सकता है। कुल मिलाकर, ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में इमोशन, साजिश और बड़े खुलासों का तूफान आने वाला है।






