कोठारी और शाह परिवार पर टूटेगा कहर
Anupama Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ दर्शकों को लगातार नए-नए ट्विस्ट और शॉकिंग ड्रामा से चौंका रहा है। रुपाली गांगुली स्टारर इस शो में इन दिनों शाह और कोठारी परिवार की जिंदगी में बड़े तूफान आने वाले हैं। कहानी का ताना-बाना इस बार और ज्यादा इमोशनल और खतरनाक मोड़ लेने जा रहा है।
अब तक के एपिसोड्स में दिखाया गया कि ख्याति अपनी गलती मान लेती है, लेकिन पराग उसे माफ नहीं करता। वहीं, प्रेम और राही अनुपमा से माफी मांगने शाह हाउस आते हैं। राही की खराब हालत देख अनुपमा दंग रह जाती है। इसी बीच, घर में तोषू चोरी करने लगता है, जिससे अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
अनुपमा में बड़ा मोड़ तब आता है जब अनुपमा को पता चलता है कि देविका कैंसर से जूझ रही है। अस्पताल में यह खबर सुनकर अनुपमा की दुनिया हिल जाती है। लेकिन हार मानने के बजाय वह देविका का सहारा बनती है और अपनी पलटन के साथ उसे वेकेशन पर ले जाने का फैसला करती है ताकि वह खुश रह सके।
अनुपमा की खुशी माही को बर्दाश्त नहीं होती। ईर्ष्या के चलते माही, गौतम का साथ देने लगती है। दोनों मिलकर कोठारी और शाह परिवार का जीना हराम कर देते हैं। गौतम, पराग पर हमला बोल देता है और उसकी पूरी दुनिया छीन लेता है। कोठारी परिवार रातों-रात कंगाल हो जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम सिर्फ आर्थिक नुकसान ही नहीं पहुंचाएगा बल्कि परिवार की जान लेने तक की कोशिश करेगा। उसकी करतूतों की वजह से प्रार्थना का मिसकैरेज हो जाएगा, जिससे शाह हाउस मातम में डूब जाएगा। अनुपमा और बाकी सदस्य पूरी तरह टूट जाएंगे।
कहानी अब बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। सवाल यह है कि क्या अनुपमा अपने हौसले और समझदारी से शाह और कोठारी परिवार को बचा पाएगी? या फिर गौतम और माही की चालाकी इस बार जीत जाएगी? अनुपमा में दर्शकों को अगले एपिसोड्स में चोरी, परिवारिक तकरार, स्वास्थ्य संकट और अप्रत्याशित हादसे देखने को मिलेंगे, जो कहानी में नया मोड़ और रोमांच बनाएंगे।