
कोर्ट में कोठारी परिवार की धज्जियां उड़ाएगी परी
Anupama Upcoming Update: रुपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा में इस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे रिश्तों की जंग, नई चालें और कोर्टरूम ड्रामा दर्शकों का रोमांच बढ़ाने वाले हैं। आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा की जिंदगी में कई ऐसे मोड़ आएंगे, जो पूरे परिवार की नींद उड़ाने वाले होंगे।
शो में दिखाया जाएगा कि परी आखिरकार राजा को तलाक देने के लिए राज़ी हो जाती है। इस फैसले के बाद कोठारी परिवार खुशी से झूम उठेगा, लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा देर टिकेगी नहीं। क्योंकि तलाक के केस में कोर्ट पहुंचकर परी राजा की जमकर क्लास लगाने वाली है। खबरों के मुताबिक, परी कोर्ट में खड़े होकर राजा और उसके परिवार के काले कारनामों का ऐसा पर्दाफाश करेगी कि कोठारी परिवार की इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी। वसुंधरा और पराग के खिलाफ भी परी कुछ बड़े खुलासे करेगी, जिनसे पूरा परिवार शर्मसार हो जाएगा।
दूसरी तरफ शाह परिवार में भी हलचल बढ़ती दिखाई देगी। पाखी ईशानी की शादी पक्की करने जा रही है, लेकिन ईशानी साफ कह देती है कि वह किसी से शादी नहीं करेगी। इस फैसले से पाखी और ईशानी के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो जाएगा। दोनों के बीच मनमुटाव इतना बढ़ जाएगा कि घर के बाकी सदस्य भी परेशान हो जाएंगे।
इधर माही की जिंदगी भी संकट में फंसने वाली है। अंश के घर से निकलते ही माही को पता चल जाएगा कि गौतम की सुधरी हुई छवि सिर्फ एक दिखावा थी। वह समझ जाएगी कि गौतम सभी को बेवकूफ बना रहा है। लेकिन सबसे बड़ा झटका ये होगा कि सच सामने आने के बाद भी माही गौतम से रिश्ता नहीं तोड़ेगी। इसके बजाय वह गौतम के गलत कामों में उसका साथ देने लगेगी। माही तो प्रार्थना के बच्चे को भी हथियाने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ें- बच्चों का दिन बनेगा खास! चिल्ड्रन्स डे पर देखिए ये दिल छू लेने वाली फैमिली फिल्में
इन सबके बीच अनुपमा अपने नए इन्वेस्टर से मिलने वाली है, लेकिन यही इन्वेस्टर उसकी जिंदगी में बड़ी मुसीबत लाएगा। एक तरफ परिवार की आपसी लड़ाइयां और दूसरी तरफ पेशेवर चुनौतियां अनुपमा फिर से दोराहे पर खड़ी नजर आएगी। साथ ही अनुपमा को दोबारा अमेरिका जाने का मौका भी मिलने वाला है, जिससे कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ सकता है।






