'अनुपमा' में महाट्विस्ट: समर ने बताया अपनी मौत का सच, अनुपमा ने सोनू और प्रकाश को भेजा जेल
Anupamaa Upcoming Twist: सीरियल ‘अनुपमा’ के आगामी एपिसोड में दर्शकों को एक बड़ा और भावनात्मक मोड़ देखने को मिलेगा। समर की मौत के बाद गहरे सदमे में चल रही अनुपमा के सामने अब उस हादसे का सच आने वाला है। अनुपमा को लगातार अपने बेटे समर की आत्मा दिखाई दे रही है, जिससे वह अपनी बातें साझा कर रही है। अब, समर अपनी माँ को बताएगा कि उसकी मौत का जिम्मेदार कौन है, जिसके बाद अनुपमा उस व्यक्ति, जिसे वह सोनू के रूप में पहचानती है, का सामना करने वाली है। यह खुलासा अनुपमा के खून को खौला देगा और वह न्याय की लड़ाई के लिए तैयार होगी।
अब तक के एपिसोड्स में, अनुपमा अपने बेटे समर को बता रही थी कि उसका पोता अंश बड़ा हो चुका है, और वह खुद जल्द ही डांस रानी बन चुकी है। इन बातों से समर खुश हो जाता है। इसी बीच, नवरात्रि के मौके पर अनुपमा गांव के मंदिर में जाने वाली है, जहाँ उसकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से होगी जो उसकी जिंदगी में तूफान लाने वाला है।
नवरात्रि के जश्न के दौरान, अनुपमा गांव के मंदिर में माता के दर्शन के लिए जाएगी। यहीं पर उसकी मुलाकात प्रकाश नाम के एक व्यक्ति से होगी। अनुपमा इस व्यक्ति से सामान्य रूप से बात करेगी, लेकिन बातों ही बातों में प्रकाश अनुपमा को धमकाने लगेगा। बदले में, अनुपमा भी उसे तीखे तेवर दिखाएगी। यह मुलाकात एक बड़े टकराव की नींव रखेगी, जिसका केंद्र समर की मौत का राज है।
ये भी पढ़ें- पवन सिंह की पत्नी ने किया जहर खाने का ऐलान, रोते हुए ज्योति सिंह ने पोस्ट किया वीडियो
मंदिर में, अनुपमा को एक बार फिर समर की आत्मा दिखाई देगी। समर अपनी माँ को वो सच बताएगा, जिसे सुनकर अनुपमा को गहरा सदमा लगेगा। समर बताएगा कि उसकी मौत प्रकाश की वजह से हुई थी। यह जानकर अनुपमा के मन में प्रतिशोध की आग जल उठेगी और वह तुरंत प्रकाश को सबक सिखाने और उसे सलाखों के पीछे भेजने का संकल्प लेगी। इसी बीच, अनुपमा की नजर सोनू राठौर पर पड़ेगी, जिसकी गोली से समर की जान गई थी। सोनू का सामना होते ही अनुपमा उसे जेल भेजने की कसम खाएगी।
जैसे ही प्रकाश को यह भनक लगेगी कि अनुपमा उसके खिलाफ साजिश रच रही है, वह तुरंत एक्शन लेगा। मौका मिलते ही प्रकाश, राही को किडनैप कर लेगा। राही के अपहरण की खबर से अनुपमा की नींद उड़ जाएगी। हालांकि, यह कदम प्रकाश पर भारी पड़ेगा क्योंकि किडनैप हुई राही को बचाने के लिए अनुपमा प्रकाश से लड़ने का प्लान बनाएगी और जल्द ही उसके खिलाफ सबूत जुटा लेगी। अनुपमा सबसे पहले राही की जान बचाएगी और फिर सोनू और प्रकाश को पुलिस के हवाले कर देगी। दोनों ही जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे।