
अनुपमा में महाबवाल: राजा के लिए ईशानी ने चली खौफनाक चाल, मां पाखी को दिया धीमा जहर!
Anupamaa Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में दिवाली के जश्न के बीच खौफनाक ट्विस्ट आ गया है। जहाँ एक तरफ अनुपमा अपने परिवार से मिलकर खुश है, वहीं दूसरी तरफ उसकी बेटी पाखी की बेटी ईशानी ने सारी हदें पार करते हुए अपनी ही माँ के खिलाफ एक खतरनाक साजिश रच डाली है। ईशानी अब राजा को हासिल करने के लिए पाखी को रास्ते से हटाना चाहती है।
दिवाली के मौके पर अनुपमा अपने घर वापस लौटी है और राही भी परिवार के साथ है। इस दौरान राही को पता चलता है कि गौतम एक बार फिर कोठारी हाउस आ गया है। गौतम को देखकर राही, वसुंधरा से भिड़ जाती है। इन सब ड्रामों के बीच, दिवाली की पूजा में गौतम का हिस्सा लेना और माही का उसकी तरफ खींचा जाना कहानी को और उलझा रहा है। लेकिन असली बवाल तो ईशानी की चाल से मचेगा।
आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। ईशानी को बार-बार फोन पर किसी से बात करते देख पाखी को उस पर गहरा शक होगा। पाखी को यह महसूस होगा कि ईशानी परिवार से कुछ छिपा रही है और उसकी हरकतें ठीक नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- एक दीवाने की दीवानियत की बल्ले-बल्ले, बजट से इंचभर दूर, जानें 3 दिनों में कितनी हुई कमाई?
पाखी जल्द ही यह जान जाएगी कि उसकी ड्रग एडिक्ट बेटी ईशानी एक बार फिर राजा को हासिल करने की कोशिश कर रही है। यह जानकर पाखी सदमे में आ जाएगी और ईशानी से बार-बार सवाल करना शुरू कर देगी। अपने इरादों में रुकावट बनती माँ से ईशानी इतनी परेशान हो जाएगी कि वह एक खौफनाक योजना बनाएगी। ईशानी अपनी ही माँ पाखी को स्लो प्वाइजन (धीमा जहर) देना शुरू कर देगी, ताकि पाखी हमेशा के लिए चुप हो जाए और वह अपने नापाक इरादों में कामयाब हो सके।
ईशानी की इस खतरनाक साजिश के बीच, कहानी में एक और मोड़ आएगा। दिवाली खत्म होते ही अनुपमा सबको बताएगी कि वह एक बार फिर से मुंबई वापस जाने वाली है। वहीं, दूसरी ओर, माही गौतम के साथ शादी के सपने देखने लगेगी। माही को लगता है कि गौतम भी उसकी तरह अकेला है। गौतम, अनुपमा को सबक सिखाने के लिए माही का इस्तेमाल करेगा और दोनों जल्द ही शादी का ऐलान कर वसुंधरा और अनुपमा के घर में बवाल खड़ा करेंगे। इसके अलावा, राही की शादी पर भी खतरा मंडराएगा, जब उसे प्रेम की जिंदगी में किसी और महिला की एंट्री का पता चलेगा।






