
बॉक्स ऑफिस पर 'एक दीवाने की दीवानियत' का शानदार प्रदर्शन, 3 दिन में 25 करोड़ के करीब
Deewaniyat Box Office Collection Day 3: दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस पर सभी को चौंका दिया है। कम स्क्रीन्स और बड़ी फिल्म ‘थामा’ के साथ क्लैश के बावजूद, इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में शानदार कलेक्शन किया है और अब यह अपनी बजट लागत वसूलने के बेहद करीब पहुच गई है।
थामा ने 3 दिनों में बजट का करीब 50 फीसदी वसूल किया है लेकिनएक दीवाने की दीवानियत ने 3 दिनों में करीब-करीब अपना बजट वसूल कर लिया है टेक्निकली ये फिल्म थामा से बेहतर प्रदर्शन कर रही है ये कहा जा सकता है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन (मंगलवार) को 10.11 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की। दूसरे दिन (बुधवार) को भी फिल्म ने अपनी पकड़ बनाए रखी और 8.88 करोड़ का कलेक्शन किया। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन (गुरुवार) को 6 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। तीसरे दिन का आंकड़ा फ़ाइनल नहीं है ये बढ़ सकता है। इस तरह, फिल्म का कुल तीन दिनों का कलेक्शन लगभग 24.99 करोड़ हो गया है, यानी करीब 25 करोड़ जो कि फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों के लिए एक बड़ी सफलता है।
ये भी पढ़ें- वीकेंड पर रॉकेट बनेगी थामा, जानें 3 दिनों बाद बजट के कितना करीब आयुष्मान की फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘एक दीवाने की दीवानियत‘ का अनुमानित बजट लगभग 25 से 30 करोड़ के बीच है। तीन दिनों में 24.99 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ, फिल्म अपनी लागत का बड़ा हिस्सा पहले ही वसूल चुकी है।
विश्लेषकों का मानना है कि यदि यह फिल्म वीकेंड (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) पर अच्छी कमाई जारी रखती है, तो यह जल्द ही ‘हिट’ का टैग हासिल कर सकती है। फिल्म को दर्शकों से मिल रहे सकारात्मक ‘वर्ड ऑफ माउथ’ और रोमांटिक-म्यूजिकल जॉनर की चाहत से काफी फायदा मिल रहा है।
फिल्म को भले ही ‘थामा‘ के मुकाबले कम स्क्रीन्स मिली हों, लेकिन इसने अपने मजबूत कंटेंट और गानों के दम पर दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफलता पाई है। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जा रहा है। वीकेंड की शुरुआत के साथ, अब उम्मीद है कि फिल्म अपनी दीवानियत को बरकरार रखते हुए बॉक्स ऑफिस पर एक लंबा सफर तय करेगी।






