अनुपमा ने बनाया तोषु को घर का नौकर
Anupama Update: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा दर्शकों को लगातार चौंकाने वाले ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा से एंटरटेन कर रहा है। शो की कहानी इस वक्त बेहद दिलचस्प मोड़ पर है, जहां अनुपमा न सिर्फ अपने दुश्मनों की सफाई करने में जुटी है, बल्कि अपने परिवार की जिम्मेदारियों को भी नए अंदाज में संभालती नजर आ रही है।
अब तक आपने देखा कि अनुपमा, देविका का पीछा करते हुए अस्पताल पहुंचती है। वहीं उसे देविका का फोन मिलता है और इसी से उस पर शक गहराता है। जल्द ही खुलासा होगा कि देविका गंभीर बीमारी से जूझ रही है। अनुपमा को पता चलेगा कि देविका को कैंसर है और उसके पास वक्त बहुत कम है। यही कारण है कि वह अनुपमा के पास लंबे समय बाद लौटी है।
आने वाले एपिसोड्स में भावुक सीन देखने को मिलेंगे, जब अनुपमा देविका की टू-डू लिस्ट पढ़ेगी और खुद से वादा करेगी कि उसकी आखिरी विश पूरी करने के लिए हर हद तक जाएगी। दोनों की आंखों में आंसू होंगे और उनका रिश्ता और भी मजबूत हो जाएगा। लेकिन शो यहीं नहीं रुकता। शाह परिवार में भी नया बवाल मचने वाला है। अनुपमा को एहसास होगा कि कोई उसके घर पर नजर रख रहा है। चद्दर में लिपटे इस शख्स को पकड़कर वह पीटने लगेगी और बा भी उसमें शामिल हो जाएंगी। सच्चाई सामने आने पर सब हैरान रह जाएंगे क्योंकि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि तोषु होगा।
काम से दूर और गलत रास्तों पर चल रहे तोषु को अनुपमा एक बड़ा सबक सिखाएगी। वह उसे घर का नौकर बना देगी ताकि जिम्मेदारी का महत्व समझ सके। यह फैसला पूरे शाह परिवार के लिए चौंकाने वाला होगा। इसके बाद अनुपमा, देविका की आखिरी विश पूरी करने के लिए गर्ल्स ट्रिप पर निकल जाएगी। इस ट्रिप में किंजल, बा, राही और प्रार्थना भी उसका साथ देंगी। इस दौरान ढेर सारा ड्रामा और मस्ती देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- परी के आंसुओं का नया खेल, नॉयना बनाएगी मिहिर को अपना, तुलसी रह जाएगी अकेली
खास बात यह होगी कि अनुपमा और राही का आमना-सामना होगा, लेकिन दोनों एक-दूसरे को नजरअंदाज करेंगी। देविका ही दोनों के बीच सुलह करवाने की कोशिश करेगी। ट्रिप पर ढेर सारी खुशियां और हंसी-मजाक देखने को मिलेगा। अनुपमा और देविका का रिश्ता और गहरा होगा, और देविका अपनी विश पूरी करवाने के लिए अनुपमा का आभार जताएगी।