अनूप जलोटा ने बताया बिग बॉस मेकर्स ने बनाई थी जसलीन मथारू संग फेक लव स्टोरी
Jasleen Matharu Anup Jalota: अनूप जलोटा ने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के स्क्रिप्टेड होने का बड़ा सबूत पेश किया है। दरअसल बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा नजर आए थे, उनके साथ जसलीन मथारू थी। दोनों को कपल के तौर पर पेश किया गया था। दोनों की रिलेशनशिप चर्चा में इसलिए थी, क्योंकि दोनों की उम्र में बड़ा अंतराल था, जसलीन मथारू उम्र में अनूप जलोटा से 37 साल छोटी थी। बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के बाद अनूप जलोटा ने दोनों के रिलेशनशिप का सच बता दिया था, लेकिन अब उन्होंने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है और बताया है कि बिग बॉस के मंच पर जाने के समय तक उन्हें अंधेरे में रखा गया।
अनूप जलोटा ने द लल्लन टॉप से बात करते हुए बताया कि जसलीन मथारू उनके पास गाना सीखने 5-6 बार आई थी। वो उसे ठीक तरह से पहचानते भी नहीं थे। जसलीन ने उन्हें बताया कि जसलीन को बिग बॉस का ऑफर मिला है, तो मैंने उससे कहा यह बढ़िया मौका है। बाद में अनूप जलोटा को पता चला कि जसलीन मथारू और उन्हें एक कपल के तौर पर बिग बॉस के घर में एंट्री मिल सकती है, लेकिन तब सिंगर ने मेकर्स से कहा कि सुखविंदर जी को ले लो, मेकर्स ने कहा, उन्होंने मना कर दिया है। अनूप जलोटा ने बताया कि मैंने भी पहले मना ही कर दिया था, लेकिन जसलीन के पिता मेरे पास आए और उन्होंने मुझे मना लिया, फिर मैंने एक शर्त रखी कि हम टीचर और स्टूडेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में जाएंगे इस पर जसलीन भी मान गई।
ये भी पढ़ें- कोरियन फिल्म की नकल है सैयारा? यूजर्स ने ढूंढ लिया कनेक्शन
अनूप जलोटा ने आगे चौंकाने वाला खुलासा किया बताया कि हम बिग बॉस के मंच पर थे और सलमान खान हमारे सामने थे। जब सलमान ने मुझसे पूछा तो मैंने बताया कि जसलीन मेरी स्टूडेंट है, लेकिन जब जसलीन से पूछा गया तो जसलीन ने कहा कि हम 3 साल से रिलेशनशिप में है, जबकि हम एक दूसरे को अच्छी तरह जानते भी नहीं थे। ये बात सुनकर खुद अनूप जलोटा भी दंग रह गए थे।
ये भी पढ़ें- जानें कौन है इस्कॉन टेंपल के रेस्टोरेंट में चिकन खाने वाला शख्स, भड़के बादशाह
अनूप जलोटा ने आगे बताया कि मुझे समझ में आ गया कि मेकर्स (बिग बॉस की टीम) पर्दे के पीछे से कोई खेल खेल रही है, जिसके बारे में जसलीन को पता है और मुझे नहीं और उसे इससे फायदा भी हुआ। अनूप जलोटा ने बताया कि उस झूठ की वजह से मेरे जिंदगी में तूफान मच गया था। हम अंदर थे हमें कुछ पता नहीं था। मुझे मेरे एक दोस्त ने बताया कि बाहर क्या चल रहा है। तब मैंने उसे समझाया कि परेशान मत हो, हम सब क्लियर कर लेंगे। जब सच आपके साथ हो तो अफवाह रोकना आसान हो जाता है। बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद जसलीन के पिता के साथ मैंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और मीडिया को सब कुछ सच बताया था और यह भी कहा था कि हम जसलीन की शादी में कन्यादान करेंगे। इसके बाद कोई सवाल ही नहीं बचा।