Munawar Faruqui Controversy: इंडियन क्रिएटर्स की दुनिया में हाल ही में एक नई कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली है, जो मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव के बीच उभर रही है। ये विवाद सोशल मीडिया पर एक NGO स्कैम को लेकर सामने आया। 19 दिसंबर को एल्विश यादव ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक परिवार की मदद की अपील की थी। परिवार ने बताया कि उनके बच्चे को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) है और उसके इलाज के लिए USA से एक इंजेक्शन की जरूरत है, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई गई।
एल्विश ने अपनी ऑडियंस से इस परिवार के लिए फंड जुटाने की अपील की, लेकिन इस वीडियो के तुरंत बाद मुनव्वर फारूकी का रिएक्शन आया। मुनव्वर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इमोशनल चैरिटी वीडियो और NGO स्कैम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कई NGO एजेंसियां ऐसे कंटेंट के लिए सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर्स को पैसे देती हैं ताकि ज्यादा डोनेशन इकट्ठा किया जा सके।
मुनव्वर फारूकी ने कहा, “हमारे चार्जेस बहुत ज्यादा हैं, और ये पैसे देने को तैयार थे। पहले हम इस तरह के प्रमोशन में शामिल नहीं होते थे। मैं हैरान रह गया कि ये कौन सा धंधा चल गया? असली हो या न हो, इलाज के बाद का पैसा कहां जाएगा?”
उन्होंने आगे कहा, “अगर इतना क्राउड फंड जमा किया जा रहा है, तो उसके अलावा कोई बिजनेस मकसद भी होगा। सब पागल हो चुके हैं। बस इसे इसलिए शेयर कर रहा हूं ताकि लोग जान सकें कि इस तरह की चीजें हो रही हैं। यह सही नहीं है कि इमोशनल कहानियों के जरिए गरीब इंसानों से भी चैरिटी निकाली जाए।”
ये भी पढ़ें- BB18 के ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा की सगाई पर मां ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अफवाहों को नजरअंदाज करें…
हालांकि मुनव्वर ने सीधे तौर पर एल्विश यादव का नाम नहीं लिया, लेकिन पोस्ट की टाइमिंग और संदर्भ को देखकर यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उनका निशाना एल्विश ही थे। इस पूरे मामले पर एल्विश यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है।
यह विवाद इंडियन क्रिएटर्स के सर्कल में इमोशनल चैरिटी, सोशल मीडिया एथिक्स और NGO फंडिंग पर नई बहस खड़ी करता नजर आ रहा है। फैंस और इंडस्ट्री के लोग अब इस मामले की अगली प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।