परिणय सूत्र का ट्रेलर रिलीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rani Chatterjee Movie Parinay Sutra: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा रानी चटर्जी एक बार फिर दमदार कहानी के साथ दर्शकों के सामने आई हैं। उनकी नई फिल्म ‘परिणय सूत्र’ का ट्रेलर शनिवार सुबह रिलीज किया गया, जिसे रिलीज होते ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म सिर्फ एक शादी की कहानी नहीं, बल्कि परिवार, सामाजिक सोच और दो सखियों की गहरी दोस्ती को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश करती है।
ट्रेलर में रानी चटर्जी और तनुश्री दो जिगरी सहेलियों के किरदार में नजर आती हैं। दोनों के बीच गहरा भरोसा और अपनापन दिखाया गया है। कहानी तब मोड़ लेती है, जब तनुश्री की दो बेटियां और रानी का बेटा बड़े होते हैं और दोनों सखियां अपने बच्चों की शादी कराने का फैसला लेती हैं। हालांकि, तनुश्री के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं होता।
परिवार की नाराजगी के बावजूद बच्चों की कम उम्र में ही शादी कर दी जाती है। इसके बाद कहानी में सामाजिक सोच और गलतफहमियां जहर घोलने लगती हैं। तनुश्री के घरवाले यह कहकर माहौल बिगाड़ देते हैं कि यह शादी उसकी बेटियों पर तरस खाकर की गई है, क्योंकि वे गरीब परिवार से हैं। इन्हीं बातों की वजह से दो गहरी सहेलियों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है।
फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है, जब एक दुर्घटना में तनुश्री की मौत हो जाती है। इसके बाद रानी चटर्जी अपनी सहेली की बेटी को मां की तरह संभालती हैं। यहीं से फिल्म एक इमोशनल सफर बन जाती है, जिसमें त्याग, जिम्मेदारी और रिश्तों की गहराई को दिखाया गया है। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म का क्लाइमेक्स दर्शकों को भावुक कर देगा।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन-एटली की ‘AA22xA6’ होगी दो पार्ट में रिलीज? पैरेलल वर्ल्ड और डबल रोल ने बढ़ाया क्रेज
फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, जबकि कहानी अरबिंद ने लिखी है। संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में रानी चटर्जी और तनुश्री के साथ राकेश बाबू, प्रशांत सिंह, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, रिंकू आयुषी, रामनरेश श्रीवास्तव, प्रिया राज पुरोहित और अशोक गुप्ता जैसे कलाकार नजर आएंगे। बाल कलाकार के रूप में दीक्षा मिश्रा और श्रेयश यादव भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्मों के अलावा रानी चटर्जी इन दिनों टीवी शो ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में डाकू ज्वाला के निगेटिव रोल में नजर आ रही हैं। रानी का कहना है कि वह पर्दे पर कमजोर नहीं, बल्कि सशक्त महिलाओं के किरदार निभाना पसंद करती हैं, चाहे वो निगेटिव ही क्यों न हों।