अनूप जलोटा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Anup Jalota Birthday: भजन गायकी की दुनिया में अपनी मधुर आवाज और स्पिरिचयलिटी से लाखों दिलों को छूने वाले अनूप जलोटा आज भी इंडियन संगीत प्रेमियों के लिए एक आदर्श बने हुए हैं। उनका जीवन सिर्फ संगीत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि निजी जीवन में उतार-चढ़ाव और चर्चाओं से भी भरा रहा है। अनूप जलोटा आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। 29 जुलाई 1953 को नैनीताल, उत्तराखंड में जन्मे जलोटा मूल रूप से पंजाब के शाम चौरासी घराने से ताल्लुक रखते हैं, जिनका संगीत सफर प्रेरणादायक और संघर्षपूर्ण रहा है।
अनूप जलोटा ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो में बतौर कोरस गायक की थी। उनकी असली पहचान तब बनी जब अभिनेता मनोज कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म ‘शिरडी के साई बाबा’ के लिए गाने का मौका दिया। इस फिल्म और जलोटा की आवाज दोनों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और वे बॉलीवुड में एक उभरते सितारे के रूप में देखे जाने लगे।
जलोटा को असली पहचान भजनों के क्षेत्र से मिली। ऐसी लागी लगन, जग में सुंदर है दो नाम, प्रभुजी तुम चंदन हम पानी, और चदरिया झीनी रे जैसे भजनों ने उन्हें भजन सम्राट का खिताब दिलाया। उनकी गायकी की गहराई और भक्ति की भावना ने उन्हें देश-विदेश में प्रसिद्ध बना दिया। सिर्फ संगीत नहीं, बल्कि टीवी पर भी उनका खास योगदान रहा है।
साल 2002 से 2005 तक उन्होंने स्टार प्लस के शो ‘धरम और हम’ को पेश किया। इसके अलावा 2018 में वह ‘बिग बॉस 12’ में नजर आए, जहां उन्होंने अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ एंट्री ली। इस रिश्ते को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। अनूप ने साफ किया था कि जसलीन उनकी शिष्या हैं, और वे केवल संगीत सीखने-सिखाने के संबंध में जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें- संजय दत्त को लगी थी ड्रग की लत, हुई थी 5 साल की जेल, लंग कैंसर पर जीत की हासिल
अनूप जलोटा का निजी जीवन भी बेहद रंगीन रहा। उन्होंने तीन शादियां कीं। अनूप जलोटा की पहली पत्नी सोनाली सेठ थी। उन्होंने दूसरी शादी बीना भाटिया से की। वहीं, उन्होंने तीसरी शादी मेधा गुजराल से की थी, जो पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल की भतीजी थी । मेधा की 2014 में लीवर फेल होने से मृत्यु हो गई।अनूप जलोटा के भजन आज भी लोगों को आत्मिक शांति देते हैं। उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि सच्ची कला, समर्पण और भक्ति समय से परे होती है।