मंजुलिका बनीं अंकिता लोखंडे ने 'रूह बाबा' का दबाया गला
मुंबई: टीवी की लोकप्रिय अदाकारा अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए छोटे पर्दे पर लौट आए हैं। ‘बिग बॉस 17’ के बाद अब दोनों ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रहे हैं, जहां उनका मजेदार और दिलचस्प अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। हाल ही में इस शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
प्रसारित होने वाले आगामी एपिसोड में ‘लाफ्टर डे’ सेलिब्रेट किया जाएगा, जिसमें सभी प्रतिभागी अलग-अलग किरदारों में दिखाई देंगे। विक्की जैन जहां फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के मशहूर किरदार ‘रूह बाबा’ के रूप में सामने आते हैं, वहीं अंकिता लोखंडे ‘मंजुलिका’ के भयंकर अवतार में दिखाई देती हैं। वीडियो में एक ऐसा पल भी आता है जब मंजुलिका बनी अंकिता, रूह बाबा बने विक्की का गला दबाते हुए नजर आती हैं।
इस दिलचस्प और हास्यप्रद क्लिप को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आने लगे हैं। किसी ने कहा कि अंकिता तो आ गईं अपने असली रूप में, तो किसी ने चुटकी ली कि आज विक्की भइया की खैर नहीं। एक यूज़र ने कमेंट किया, “रील में जो दिखा, वही तो रियल में हुआ था बिग बॉस में। हालांकि यह सब एक स्क्रिप्टेड कॉमिक एक्ट का हिस्सा था, लेकिन दोनों की दमदार केमिस्ट्री और एक्टिंग ने इसे और भी जीवंत बना दिया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फैंस को न केवल यह वीडियो पसंद आया बल्कि उन्होंने अंकिता को ‘टीआरपी क्वीन’ का टैग भी दे दिया। ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में इन दोनों की उपस्थिति ने शो में मनोरंजन का तड़का लगा दिया है। यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि अंकिता और विक्की की जोड़ी ऑन-स्क्रीन जितनी शानदार है, उतनी ही ऑफ-स्क्रीन भी चर्चित। टीवी पर हास्य, हॉरर और रोमांस का ऐसा तड़का बहुत कम देखने को मिलता है, जो इस कपल ने बखूबी पेश किया है।