अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Amitabh Bachchan On Mardaani 3 Best Wishes: बी-टाउन की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के दमदार किरदार में बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार हैं। मर्दानी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त मर्दानी 3 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेलर की तारीफ सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय और एक्टिविटी के लिए जाने जाते हैं। खासतौर पर उनका एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट अक्सर सुर्खियों में रहता है। हाल ही में बिग बी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से मर्दानी 3 का ट्रेलर शेयर करते हुए रानी मुखर्जी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
T 5632(i) – my very best wishes ..https://t.co/WfFUWeOhBJ#yrfnewreleases #yrf #yashrajfilms #yrfmovies #yrfmusic #ranimukerji #abhirajminawala #adityachopra #30yearsofranimukerji — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 21, 2026
अमिताभ बच्चन का इस तरह से फिल्म को सपोर्ट करना मर्दानी 3 के लिए एक बड़ा बूस्ट माना जा रहा है। इससे साफ है कि फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी रानी के इस दमदार अवतार से खासे प्रभावित हैं।
रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन इससे पहले भी कई यादगार फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। ब्लैक, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री को आज भी दर्शक याद करते हैं। ऐसे में बिग बी का मर्दानी 3 को सपोर्ट करना उनके आपसी सम्मान और मजबूत रिश्ते को भी दर्शाता है।
साल 2023 में रिलीज हुई मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के बाद रानी मुखर्जी अब लगभग तीन साल के गैप के बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। मर्दानी 3 के ट्रेलर को जिस तरह की तारीफ मिल रही है, उससे माना जा रहा है कि यह फिल्म रानी के करियर में एक और मजबूत अध्याय जोड़ सकती है।
ये भी पढ़ें- Border 2 से पहले OTT पर छाई वरुण धवन की भतीजी, ‘बिन्नी एंड फैमिली’ ने Gen Z को दिखाया आईना
फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अब हर कोई इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा है। मर्दानी 3 को 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। रानी मुखर्जी के फैंस को एक बार फिर उनका निडर और शक्तिशाली अवतार देखने को मिलेगा।