मुंबई: कौन बनेगा करोड़पति 16 के नए एपिसोड में अमिताभ बच्चन की एक फैन देखने को मिली, जो उन पर लगातार फ्लाइंग किस की बारिश कर रही थी। अमिताभ बच्चन भी उन्हें देखकर चौंक गए और कहा इतने जोर से चुम्मा अभी तक फेंक रही हैं। हमको घबराहट हो रही है, कहीं आप कूद के नीचे ना आ जाएं। अमिताभ बच्चन के मजेदार रिएक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला फैन मंच पर अमिताभ बच्चन के आते ही उठकर खड़ी हो जाती हैं, बाकी सभी लोग भी खड़े होकर अमिताभ बच्चन का सम्मान करते हैं। कौन बनेगा करोड़पति का म्यूजिक बैकग्राउंड में बज रहा है। इसी बीच महिला फैन अमिताभ बच्चन के लिए फ्लाइंग किस करने लगती है और वह रुकने का नाम ही नहीं लेती है। अमिताभ बच्चन इस पर मजाक में कहते हैं कि इतनी जोर से चुम्मा फेंक रही हैं और लगातार फेंक रही हैं उन्हें डर है कि कहीं वह कूद कर नीचे ना गिर जाए।
ये भी पढ़ें- उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ का नया गाना ‘बंधन’ रिलीज, दिलों को…
अमिताभ बच्चन लंबे समय से कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट हैं, होस्टिंग का उनका अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है। उनकी शुद्ध हिंदी दर्शकों का दिल जीत लेती है और यही कारण है कि बच्चे हों या बुजुर्ग यह शो सभी का पसंदीदा शो बन गया है। अमिताभ बच्चन के फैंस शो का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक रहते हैं और जो महिला फैन अमिताभ बच्चन पर फ्लाइंग किस बरसा रही है, वह अमिताभ की तगड़ी फैन है यह कहा जा सकता है। अमिताभ बच्चन को देखने के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ़ तौर पर झलक रही है।
अमिताभ बच्चन के काम की अगर बात करें तो वह कल्कि फिल्म में नजर आए थे। 82 साल की उम्र में भी उन्होंने एक्टिंग के प्रति जो जज्बा फिल्म के अंदर दिखाया उसकी लोगों ने जमकर तारीफ की। कल्कि फिल्म साल 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म की अगर बात करें तो वह आंख मिचौली 2 और द उमेश क्रॉनिकल्स में नजर आएंगे। द उमेश क्रॉनिकल में वह इरफान खान के बेटे बाबिल के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण शूजित सरकार कर रहे हैं।